उद्धव ने कहा,हाफिज सईद की तरह बोल रहे हैं पवार
मुम्बई : हाल में उन्मादी भीड के हमले में आईटी इंजीनियर की मौत की घटना के लिए भाजपा के उदय को जिम्मेदार ठहराने की टिप्पणी को लेकर राकांपा नेता शरद पवार पर पलटवार करते हुए शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने आज उनकी तुलना 26.11 हमले के मुख्य सूत्रधार हाफिज सईद से की और कहा कि […]
मुम्बई : हाल में उन्मादी भीड के हमले में आईटी इंजीनियर की मौत की घटना के लिए भाजपा के उदय को जिम्मेदार ठहराने की टिप्पणी को लेकर राकांपा नेता शरद पवार पर पलटवार करते हुए शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने आज उनकी तुलना 26.11 हमले के मुख्य सूत्रधार हाफिज सईद से की और कहा कि चुनाव में हार के बाद वह संतुलन खो बैठे हैं.
उद्धव ने पार्टी के मुखपत्र सामना में अपने संपादकीय में लिखा है, ‘‘पवार हाफिज सईद की तरह बोल रहे हैं. सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर हुई हिंसा के बाद पवार ने कहा था कि नरेंद्र मोदी सरकार के सत्ता में आने के बाद ऐसी ताकतों ने सिर उठा लिया है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह अनुमान लगाना कठिन है कि पवार कब क्या कहेंगे. लोकसभा चुनाव में उनकी पार्टी की हार के बाद वह संतुलन खो बैठे हैं.’’ उन्होंने आश्चर्य जताया, ‘‘महाराष्ट्र में एक हत्या हुई. :तो: मोदी सरकार का उससे क्या मतलब है? ’’
उद्धव ने कहा, ‘‘पवार को पता होना चाहिए कि जब कसाब और अन्य ने मुम्बई पर हमला किया था तब मोदी सरकार सत्ता में नहीं थी.’’ उन्होंने दावा किया कि पवार के करीबी राकांपा मंत्री जितेंद्र अवहाद ने पुलिस को ठाणे के मुम्ब्रा कालवा इलाके में गुंडों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने दी क्योंकि अपराधी एक विशेष धार्मिक समुदाय से हैं. कराची हवाई अड्डा हमले के लिए मोदी को जिम्मेदार ठहराने पर हाफिज सईद को निशाने पर लेते हुए शिवसेना प्रमुख ने कहा कि उसे स्मरण रखना चाहिए कि तहरीक ए तालिबान ने उसकी जिम्मेदारी ली है.
पुणे में पिछले सप्ताह हिंदू राष्ट्र सेना द्वारा कथित रुप से इंजीनियर मोहसिन शेख को मारे जाने की घटना का उल्लेख करते हुए पवार ने राकांपा कार्यकर्ताओं की एक सभा में रविवार को कहा, ‘‘पूर्ण बहुमत के साथ भाजपा को सत्ता में आए 15 दिन ही हुए हैं और सांप्रदायिक ज्वर फैलना शुरु हो गया है. राज्य में कुछ स्थानों पर सांप्रदायिक हिंसा हुई तथा एक युवा पेशेवर की हत्या कर दी गयी.’’