महा अष्टमी के दिन चीफ जस्टिस और अमित शाह ने किये कामाख्या मंदिर में मां के दर्शन, देखें तस्वीरे
गुवाहाटी : पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद राजनीतिक पार्टियां जोर शोर से प्रचार में लगी है. भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह एक के बाद एक राज्यों के दौरे पर हैं. इसी क्रम में नवरात्रि के मौके पर अमित शाह माता के आशीर्वाद के लिए कामाख्या मंदिर पहुंचे. […]
गुवाहाटी : पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद राजनीतिक पार्टियां जोर शोर से प्रचार में लगी है. भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह एक के बाद एक राज्यों के दौरे पर हैं. इसी क्रम में नवरात्रि के मौके पर अमित शाह माता के आशीर्वाद के लिए कामाख्या मंदिर पहुंचे. शाह के साथ भाजपा के कई नेता और कार्यकर्ता भी थे. शाह ने यहां पत्रकारों से बात नहीं की.
Chief Justice of India, Ranjan Gogoi, offers prayers at Kamakhya temple in Assam's Guwahati on #DurgaAshtami. #Navratri pic.twitter.com/w8Br8JjJTu
— ANI (@ANI) October 17, 2018
जब वह मंदिर से बाहर आये तो माथे पर तिलक लगा था और उन्होंने हाथ जोड़कर मीडिया का अभिवादन किया. उनके कुछ ही ही देर बाद कामाख्या मंदिर में चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया रंजन गोगोई भी पहुंचे उनके साथ परिवार के कुछ सदस्य भी थे. पांच राज्यों के चुनाव में सभी पार्टियां अपना पूरा दम लगा रही हैं तो भगवान के शरण में जाने और आशीर्वाद लेने से भी नहीं चूक रहे. राहुल गांधी भी कई मंदिरों में भगवान के दर्शन कर रहे हैं. गौरतलब है कि आज महा अष्टमी है इस अवसर पर लोग मां दुर्गा की विशेष पूजा करते हैं.
BJP Chief Amit Shah offers prayers at Kamakhya temple in Assam's Guwahati on #DurgaAshtami. #Navratri pic.twitter.com/QWmzuoeQxE
— ANI (@ANI) October 17, 2018
भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह मिजोरम में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. शाह इंडोर स्टेडियम में आयोजित एक कार्यक्रम में राज्यभर से इकठ्ठा हुए भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. इस रैली के साथ ही चुनाव प्रचार की औपचारिक शुरुआत होगी. गौरतलब है कि 40 विधानसभा सीटों वाले मिजोरम में 28 नवंबर को मतदान होगा। राज्य में पिछले दस सालों से कांग्रेस की सरकार हैं.