नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश में भाजपा के 15 साल के शासन को कांग्रेस की तरफ से चुनौती दिये जाने का बुधवार को मखौल उड़ाते हुए कहा कि उसके मुख्यमंत्री पद के तीन उम्मीदवार हैं जो एक-दूसरे की टांग खींचते रहते हैं.
उन्होंने दावा किया कि विपक्षी दल राज्य के विकास के बारे में सोच नहीं सकता. पांच लोकसभा सीटों के पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ अपने वीडियो संवाद में मोदी ने दावा किया कि कांग्रेस के एक दर्जन से ज्यादा नेता प्रदेश में मुख्यमंत्री पद के लिए महत्वकांक्षा पाले हुए हैं. उन्होंने कहा कि शिवराज सिंह चौहान सरकार द्वारा ‘बीमारू’ से ‘बेमिसाल’ राज्य में बदल दिया गया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास इस चुनावी राज्य में कोई मुद्दा नहीं है और सत्तारूढ़ प्रदेश सरकार द्वारा किये गये चौमुखी विकास कार्यों से वह हताश हो गयी है.
उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा का विरोध करने के लिए कोई मुद्दा नहीं मिलने के बाद कांग्रेस ने राज्य सरकार को निशाना बनाने के लिए पाकिस्तान और बांग्लादेश की तस्वीरों का इस्तेमाल किया और वह फर्जी खबरों का सहारा भी ले रही है. मोदी ने कहा कि उन्होंने एक टीवी कार्यक्रम में देखा कि राज्य के सागर में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेनेवाली और पहली बार मतदाता बनी लड़कियों में से 90 फीसदी ने भाजपा का समर्थन किया.
मोदी ने संभवत: राज्य में विपक्षी दल के तीन प्रमुख नेताओं कमल नाथ, ज्योतिरादित्य सिंधिया और दिग्विजय सिंह के संदर्भ में कहा, कांग्रेस के तीन मुख्यमंत्री उम्मीदवार हैं और एक दर्जन से ज्यादा कतार में हैं. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा, जब एक दर्जन से ज्यादा लोगों की महत्वाकांक्षा मुख्यमंत्री बनने की हो, तो वे लोगों के विकास के बारे में नहीं सोच सकते. आपको उनके झूठ जनता के सामने उजागर करने चाहिए. कार्यकर्ताओं ने सवाल किया कि कांग्रेस द्वारा भाजपा के खिलाफ किये जा रहे दुष्प्रचार का जवाब कैसे दिये जायें, तो मोदी ने कहा कि उन्हें इसे मनोरंजन के तौर पर लेना चाहिए. उन्होंने हल्के-फुल्के अंदाज में कहा, आपको इसका आनंद लेना चाहिए. गंभीरता से न लें.
परोक्ष रूप से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा कि वह कई बार राजकुमार की अनदेखी कर देते हैं. उन्होंने यह टिप्पणी तब की जब पार्टी के एक कार्यकर्ता ने अपना परिचय राजकुमार के तौर पर दिया. इस पर प्रधानमंत्री ने फौरन ही उससे पूछ लिया कि यह उसका नाम है या वह वास्तव में राजकुमार है. उन्होंने यह भी बताया कि कैसे उनकी सरकार के महत्वाकांक्षी स्वास्थ्य बीमा कार्यक्रम ‘आयुष्मान भारत’ से गरीब परिवारों को फायदा पहुंचा है. उन्होंने कहा कि इससे उन्हें बेहद संतुष्टि मिली है. मोदी ने कहा, यह ऐसा काम है जिसे गरीब कभी नहीं भूलेगा और हमेशा हमें आशीर्वाद देगा. अगर गरीब मजबूत होगा, तो देश मजबूत होगा.
उन्होंने केंद्र की राजग सरकार द्वारा शुरू किये गये विकास कार्यों के बारे में विस्तार से चर्चा की और कहा कि 2013-14 के 3.8 करोड़ करदाताओं के आंकड़ों के मुकाबले 2017-18 में यह संख्या लगभग दोगुनी होकर 6.8 करोड़ हो गयी है. उन्होंने कहा कि जीएसटी लागू होने के बाद से 1.15 करोड़ उद्यम पंजीकृत हुए हैं, जबकि उससे पहले यह 65 लाख था. उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं से विनम्र रहने को कहा. उन्होंने यह कि कांग्रेस और वाम को उनके अहंकार ने नीचे उतार दिया.