केजरीवाल ने बिजली संकट के लिए प्रधानमंत्री से हस्तक्षेप की मांग की

नयी दिल्ली: आप नेता अरविन्द केजरीवाल ने राष्ट्रीय राजधानी में बिजली संकट के हल के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से हस्तक्षेप की मांग की है.आम आदमी पार्टी के एक नेता ने कहा, ‘‘केजरीवाल ने प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखकर उनसे बिजली संकट के हल के लिए हस्तक्षेप करने को कहा है जिससे दिल्ली वासी इन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 11, 2014 5:40 PM

नयी दिल्ली: आप नेता अरविन्द केजरीवाल ने राष्ट्रीय राजधानी में बिजली संकट के हल के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से हस्तक्षेप की मांग की है.आम आदमी पार्टी के एक नेता ने कहा, ‘‘केजरीवाल ने प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखकर उनसे बिजली संकट के हल के लिए हस्तक्षेप करने को कहा है जिससे दिल्ली वासी इन दिनों जूझ रहे हैं.’’दिल्ली में इस समय राष्ट्रपति शासन लगा हुआ है जिसे देखते हुए आप नेताओं का कहना है कि केंद्र में सत्तारुढ भाजपा पर बिजली संकट के हल की जिम्मेदारी बनती है.

कल आप विधायकों ने भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन के पूर्वी दिल्ली में स्थित घर के बाहर विरोध प्रदर्शन करते हुए केंद्र से शहर में बिजली की आपूर्ति बेहतर करने के लिए तत्काल कदम उठाने की मांग की.दिल्ली में कुछ दिनों पहले आई तेज आंधी से कई महत्वपूर्ण विद्युत पारेषण लाइनें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी थीं जिससे राष्ट्रीय राजधानी में लगभग पिछले एक हफ्ते से एक से छह घंटे तक बिजली गुल हो रही है.

Next Article

Exit mobile version