कर्नाटक, गोवा, कोंकण के हिस्सों में आगे बढा मानसून
पुणे: केरल के उपर सक्रिय दक्षिण.पश्चिम मानसून मध्य अरब सागर, तटवर्ती कर्नाटक, गोवा और महाराष्ट्र के कोंकण क्षेत्रों में आगे बढ गया है. मौसम विभाग ने आज कहा कि मानसून के कोंकण तथा मध्य अरब सागर के बाकी हिस्सों में आगे बढने के लिए स्थितियां अनुकूल हैं.विभाग ने पूर्व मध्य अरब सागर के उपर अगले […]
पुणे: केरल के उपर सक्रिय दक्षिण.पश्चिम मानसून मध्य अरब सागर, तटवर्ती कर्नाटक, गोवा और महाराष्ट्र के कोंकण क्षेत्रों में आगे बढ गया है.
मौसम विभाग ने आज कहा कि मानसून के कोंकण तथा मध्य अरब सागर के बाकी हिस्सों में आगे बढने के लिए स्थितियां अनुकूल हैं.विभाग ने पूर्व मध्य अरब सागर के उपर अगले 24 घंटे के दौरान चक्रवाती तूफान ‘‘ननौक’’ के मद्देनजर कोंकण और दक्षिण गुजरात तटों के मछुआरों के लिए तेज हवा की चेतावनी जारी की. तूफान के और तीव्र होने और उत्तर पश्चिम दिशा में और उसके बाद ओमान तट की ओर आगे बढने की संभावना है.