19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘मीटू” पर केंद्रीय मंत्री का विवादित बयान, कहा, विकृत मानसिकता वाले लोगों ने शुरू की मुहिम

करूर (तमिलनाडु) : केंद्रीय मंत्री पॉन राधाकृष्णन ने देश में चल रही ‘मीटू’ मुहिम पर विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा कि विकृत मानसिकता वाले लोगों ने ‘मीटू’ मुहिम शुरू की है. उन्होंने यह सवाल भी किया कि सालों पहले हुई घटनाओं पर अब आरोप लगाना कहां तक उचित है. भाजपा नेता ने बुधवार को […]

करूर (तमिलनाडु) : केंद्रीय मंत्री पॉन राधाकृष्णन ने देश में चल रही ‘मीटू’ मुहिम पर विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा कि विकृत मानसिकता वाले लोगों ने ‘मीटू’ मुहिम शुरू की है.

उन्होंने यह सवाल भी किया कि सालों पहले हुई घटनाओं पर अब आरोप लगाना कहां तक उचित है. भाजपा नेता ने बुधवार को पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में यह बयान दिया. केंद्रीय मंत्री पद से इस्तीफा देने को मजबूर हुए एम जे अकबर सहित कई नामी-गिरामी हस्तियां ‘मीटू’ मुहिम के लपेटे में आई हैं. उन पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगे हैं.

राजनीति में कदम रखने से पहले कई अखबारों के संपादक रह चुके अकबर पर कई महिला पत्रकारों ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे, जिसके बाद बुधवार को उन्हें केंद्रीय मंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा. केंद्रीय जहाजरानी एवं वित्त राज्य मंत्री राधाकृष्णन ने कहा, यदि कोई आरोप लगाता है कि ऐसी चीज हुई….जब घटना हुई उस वक्त हम पांचवीं कक्षा में एक साथ खेल रहे थे….तो क्या यह उचित होगा?

उन्होंने कहा, यह (मीटू मुहिम) विकृत मानसिकता वाले कुछ लोगों के बर्ताव का नतीजा है. राधाकृष्णन ने कहा कि ‘मीटू’ मुहिम ने देश और महिलाओं की छवि खराब की है. उन्होंने सवाल किया कि क्या पुरुषों के लिए ऐसे ही आरोप लगाना सही रहेगा. उन्होंने कहा, वह तो बड़ा अपमान होगा…क्या यह स्वीकार्य होगा?.

‘मीटू‘ मुहिम के तहत अभिनेता नाना पाटेकर, आलोक नाथ, फिल्मकार सुभाष घई, लेखक चेतन भगत, गायक कैलाश खेर और तमिल गीतकार वैरामुथु सहित कई हस्तियों पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें