नयी दिल्ली : उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी का गुरुवार को यहां एक निजी अस्पताल में लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया. वह 93 वर्ष के थे.
चिकित्सकों ने बताया कि तिवारी को मैक्स सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया था और अपराह्र दो बजकर 50 मिनट पर उनका निधन हुआ. उन्हें मस्तिष्काघात के बाद सितम्बर 2017 में अस्पताल में भर्ती कराया गया था. चिकित्सकों की एक टीम आईसीयू में 24 घंटे उनकी स्थिति पर नजर रख रही थी. वयोवृद्ध नेता कांग्रेस की कई सरकारों में केन्द्रीय मंत्री और आंध्र प्रदेश के राज्यपाल भी रहे. वह उत्तराखंड के मुख्यमंत्री भी रहे थे.
Saddened by the passing away of Shri ND Tiwari Ji. A towering leader, he was known for his administrative skills. He will be remembered for his efforts towards industrial growth & working for the progress of UP & Uttarakhand, a state he steered in its initial days. My condolences
— Narendra Modi (@narendramodi) October 18, 2018
एनडी तिवारी के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शोक जताया और ट्वीट किया. पीएम मोदी ने लिखा, एनडी तिवारी जी के अचानक निधन से मैं दुखी हूं. श्री तिवारी एक उदार नेता थे. उन्हें अपने प्रशासनिक कौशल के लिए जाना जाता था.औद्योगिक विकास की दिशा में उनके अहम योगदान के लिए उन्हें याद किया जाएगा. उनके प्रयासों और यूपी और उत्तराखंड ने काफी प्रगति की.
Sad to hear of the passing of veteran political figure and former Union minister Shri N.D. Tiwari. As chief minister of Uttar Pradesh and later Uttarakhand, he contributed much to development and public welfare. My condolences to his family and associates #PresidentKovind
— President of India (@rashtrapatibhvn) October 18, 2018
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट किया, अनुभवी राजनीतिक व्यक्तित्व और पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री एन डी तिवारी के निधन के बारे में सुनकर दुख हुआ. बतौर मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में उन्होंने विकास और सार्वजनिक कल्याण में बहुत योगदान दिया. उनके निधन से उनके परिवार और सहयोगियों के मेरी संवेदना है.
* तिवारी के निधन से देश ने एक महान नेता खो दिया है : मनमोहन
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री नारायण दत्त तिवारी के निधन पर शोक जताया और कहा कि देश ने एक महान नेता खो दिया है.
तिवारी की पत्नी उज्वला तिवारी को भेजे शोक संदेश में सिंह ने कहा, मुझे आपके पति श्री नारायण दत्त तिवारी के दुखद निधन के बारे में पता चला. उनके निधन से देश ने एक महान नेता और केंद्र सरकार में कुशल मंत्री रहे नेता को खो दिया है.
उन्होंने कहा, उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री, विदेश मंत्री एवं वित्त मंत्री तथा आंध्र प्रदेश के राज्यपाल के तौर पर उनकी सेवा को लंबे समय तक याद रखा जाएगा. सिंह ने कहा, मैं प्रार्थना करता हूं कि ईश्वर इस बड़ी क्षति को सहने की आपको शक्ति प्रदान करे.
इसे भी पढ़ें…