दिल्ली के हवाला कारोबारी पर ईडी का छापा,3 करोड़ रुपये जब्त
नयी दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों ने आज दिल्ली के एक कथित हवाला कारोबारी के परिसरों पर छापा मारा. इस छापेमारी में 3 करोड़ रुपये की नकदी जब्त की गई है. एजेंसी ने इस हवाला डीलर व उसके कुछ सहयोगियों को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि […]
नयी दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों ने आज दिल्ली के एक कथित हवाला कारोबारी के परिसरों पर छापा मारा. इस छापेमारी में 3 करोड़ रुपये की नकदी जब्त की गई है.
एजेंसी ने इस हवाला डीलर व उसके कुछ सहयोगियों को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि इन लोगों से विदेशी विनिमय प्रबंधन कानून (फेमा) के प्रावधानों के तहत पूछताछ की जा रही है.सूत्रों ने बताया कि संदिग्ध डीलर कथित तौर पर करोल बाग क्षेत्र में अपने कार्यालय, कनाट प्लेस तथा कुछ अन्य आवासीय परिसरों से बडे पैमाने पर हवाला लेनदेन करता रहा है. सूत्रों ने कहा कि छापेमारी की कार्रवाई 9 परिसरों में की गई.