दिल्ली के पंजाबी बाग में फिर दिखा रफ्तार का कहर, बस से भिड़ी बाइक, किशोर की मौत
नयी दिल्ली : पश्चिम दिल्ली के पंजाबी बाग इलाके में तेज रफ्तार बाइक की डीटीसी बस से भिड़ंत होने से बाइक सवार एक किशोर की मौत हो गई जबकि उसका दोस्त गंभीर रूप से जख्मी हो गया. पुलिस ने गुरुवार को बताया कि मृतक की पहचान मादीपुर निवासी 16 वर्षीय हर्ष के तौर पर हुई […]
नयी दिल्ली : पश्चिम दिल्ली के पंजाबी बाग इलाके में तेज रफ्तार बाइक की डीटीसी बस से भिड़ंत होने से बाइक सवार एक किशोर की मौत हो गई जबकि उसका दोस्त गंभीर रूप से जख्मी हो गया. पुलिस ने गुरुवार को बताया कि मृतक की पहचान मादीपुर निवासी 16 वर्षीय हर्ष के तौर पर हुई है.
उन्होंने बताया कि घटना में बस का चालक भी जख्मी हो गया है. पुलिस ने बताया कि घटना बुधवार और गुरुवार की दरमियानी रात में हुई. एक डीटीसी बस खराब हो गई थी और बस का चालक तथा परिचालक यात्रियों के लिए दूसरी बस का इंतजार कर रहे थे तभी हर्ष और उसके दोस्त बबलू की बाइक बस चालक को टक्कर मारते हुए बस से भिड़ गई. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बाइक 100 किलोमीटर प्रति घंटे से ज्यादा गति से चलाई जा रही थी.