13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नये स्कूल में एडमिशन के लिए दर-दर भटक रही प्राइवेट बोर्डिंग स्कूल में गैंग रेप की पीड़िता

देहरादून : देहरादून शहर के एक निजी बोर्डिंग स्कूल में सामूहिक दुष्कर्म की पीड़िता 10वीं की छात्रा को यहां के किसी नये स्कूल में दाखिले के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है. स्कूल प्रबंधन कथित रूप से इस आधार पर पीड़िता को अपने यहां प्रवेश देने से इनकार कर रहे हैं कि उसके आने से […]

देहरादून : देहरादून शहर के एक निजी बोर्डिंग स्कूल में सामूहिक दुष्कर्म की पीड़िता 10वीं की छात्रा को यहां के किसी नये स्कूल में दाखिले के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है. स्कूल प्रबंधन कथित रूप से इस आधार पर पीड़िता को अपने यहां प्रवेश देने से इनकार कर रहे हैं कि उसके आने से परिसर का माहौल खराब हो जायेगा. देहरादून की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक निवेदिता कुकरेती ने बताया कि लड़की के रिश्तेदारों ने इस संबंध में उनसे संपर्क किया है और शिकायत दर्ज करायी है.

इसे भी पढ़ें : उत्तराखंड : बोर्डिंग स्कूल में 10वीं की छात्रा के साथ गैंगरेप, प्रेगनेंट हुई, प्रबंधन पर मामला दबाने का आरोप

लड़की के माता-पिता की शिकायत के अनुसार, उन्होंने यहां दो स्कूलों में छ़ात्रा को प्रवेश दिलाने के लिए संपर्क किया था, लेकिन इसके लिए उनसे इनकार कर दिया गया. निवेदिता ने बताया कि एक स्कूल ने उसे कथित रूप से इस आधार पर प्रवेश देने से इनकार कर दिया कि इससे स्कूल का माहौल खराब हो जायेगा.

उन्होंने कहा कि हम शिकायत की जांच कर रहे हैं. छुटि्टयां होने के कारण स्कूल का पक्ष जानने के लिए हम सोमवार को अपनी एक टीम संबंधित स्कूल में भेजेंगे. इस बीच हम इस तरह के मामले में की जाने वाली कार्रवाई के संबंध में कानूनी राय भी ले रहे हैं.

निवेदिता ने कहा कि अगर ये आरोप सही पाये गये, तो स्कूल के खिलाफ उचित कार्रवाई की जायेगी. इस साल अगस्त में 10वीं में पढ़ने वाली छात्रा के साथ उसी के स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों ने कथित रूप से दुष्कर्म किया था, लेकिन इस घटना को स्कूल प्रबंधन ने बाहर नहीं आने दिया, जिसके चलते यह बात एक माह बाद प्रकाश में आयी.

हालांकि, बाद में इस घटना के संबंध में स्कूल के चार छात्रों और स्कूल प्रबंधन के पांच पदाधिकारियों समेत नौ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. राज्य सरकार की सिफारिश पर सीबीएसई ने भी स्कूल की संबद्धता खत्म कर दी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें