उत्तर प्रदेश के 850 अधिक किसानों का लोन चुकाने में मदद करेंगे अमिताभ बच्चन
मुंबई : सदी के महानायक और बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता को सदी का महानायक यूं ही नहीं कहा जाता. सिल्वर स्क्रीन पर्दे पर मजलूमों और गरीबों की आवाज उठाने वाले यह अभिनेता रीयल लाइफ में लोगों के बड़े मददगार साबित होते हैं. अभी देश में किसानों के कर्ज की माफी के लिए जहां राजनीतिक रोटियां […]
मुंबई : सदी के महानायक और बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता को सदी का महानायक यूं ही नहीं कहा जाता. सिल्वर स्क्रीन पर्दे पर मजलूमों और गरीबों की आवाज उठाने वाले यह अभिनेता रीयल लाइफ में लोगों के बड़े मददगार साबित होते हैं. अभी देश में किसानों के कर्ज की माफी के लिए जहां राजनीतिक रोटियां सेंकी जा रही हैं, वहीं बॉलीवुड के इस सुपरस्टार ने उत्तर प्रदेश के करीब 850 किसानों के कर्ज की अदायगी में मदद करने का ऐलान किया है. हालांकि, इसके पहले उन्होंने कर्ज के भार तले दबे महाराष्ट्र के करीब 350 किसानों के कर्ज की अदायगी में मदद की थी.
इसे भी पढ़ें : अमिताभ बच्चन के बॉलीवुड में पूरे हुए 49 साल, लिखी यह कविता, पढ़ें-सुनें
बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन ने कहा है कि वह उत्तर प्रदेश के 850 से ज्यादा किसानों को कर्ज चुकाने में मदद करेंगे. अभिनेता ने कहा कि उन्होंने पहले भी महाराष्ट्र के 350 से ज्यादा किसानों को कर्ज चुकाने में मदद की थी. बच्चन ने अपने ब्लॉग में कहा कि 350 से ज्यादा किसानों को कर्ज चुकाने में दिक्कत हो रही थी. उन्हें खुदकुशी से रोकने के लिए कुछ दिन पहले उनका कर्ज चुकाया गया है.
उन्होंने कहा कि इससे पहले आंध्र और विदर्भ के किसानों का कर्ज चुकाया गया था. अब उत्तर प्रदेश के 850 से ज्यादा किसानों की पहचान की गयी है और उनके 5.5 करोड़ रुपये से ज्यादा के कर्ज को चुकाने में मदद की जायेगी. अभिनेता ने यह साझा किया कि वह अजीत सिंह की भी मदद करेंगे, जो केबीसी कर्मवीर में दिखे थे.