हैदराबाद : शहर के कोडापुर इलाके में एक विशेष और प्रमाणित ‘डॉग पार्क’ खोला गया है जिसे देश में कुत्तों के लिए अपनी तरह का पहला पार्क बताया जा रहा है. इस पार्क में खास तौर पर कुत्तों के लिए वॉकिंग ट्रैक के साथ ही खास तौर पर उनके लिए एक क्लीनिक भी होगा.
एक आधिकारिक विज्ञप्ति में शुक्रवार को कहा गया कि 1.2 एकड़ में फैले इस पार्क का उद्घाटन तेलंगाना के मुख्य सचिव एसके जोशी ने किया. निगम प्रशासन के प्रधान सचिव अरविंद कुमार ने ट्विटर पर कहा कि एक करोड़ रुपये की लागत से बना यह पार्क पालतू जानवर के लिए स्वस्थ और सुरक्षित माहौल उत्पन्न करायेगा.
ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम के मंडल आयुक्त हरिचंदन दसारी ने कहा था कि पार्क में एक पशु चिकित्सक और प्रशिक्षक की तैनाती की जायेगी और पशुओं का मुफ्त टीकाकरण किया जायेगा.