अमृतसर रेल हादसा: जानें आखिर ट्रेन ड्राइवर ने क्यों नहीं मारी ब्रेक
अमृतसर : पंजाब में अमृतसर के निकट शुक्रवार शाम रावण दहन देखने के लिए गये 61 लोगों को यह भी पता नहीं था कि यह उनका अंतिम दशहरा है. दरअसल, यहां रेल पटरियों पर खड़े लोग ट्रेन की चपेट में आ गये जिसमें उनकी मौत हो गयी. हादसे में 72 अन्य घायल हो गये हैं […]
अमृतसर : पंजाब में अमृतसर के निकट शुक्रवार शाम रावण दहन देखने के लिए गये 61 लोगों को यह भी पता नहीं था कि यह उनका अंतिम दशहरा है. दरअसल, यहां रेल पटरियों पर खड़े लोग ट्रेन की चपेट में आ गये जिसमें उनकी मौत हो गयी. हादसे में 72 अन्य घायल हो गये हैं जिन्हें इलाज के लिए नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया है. ट्रेन जालंधर से अमृतसर आ रही थी तभी जोड़ा फाटक पर यह हादसा हुआ.
#AmritsarTrainAccident : …तो इसलिए लोग मंत्री नवजोद सिंह सिद्धू को बता रहे हैं 61 मौत का जिम्मेदार
हादसे को लेकर रेलवे का कहना है कि पुतला दहन देखने के लिए लोगों का वहां पटरियों पर एकत्र होना ‘‘स्पष्ट रूप से अतिक्रमण का मामला’ था और इस कार्यक्रम के लिये रेलवे द्वारा कोई मंजूरी नहीं दी गयी थी. इतनी भीड़ होने के बावजूद रेल चालक द्वारा गाड़ी नहीं रोके जाने को लेकर सवाल उठने पर एक रेलवे अधिकारी ने कहा, ‘‘वहां काफी धुआं था जिसकी वजह से चालक कुछ भी देखने में असमर्थ था और गाड़ी घुमाव पर भी थी.’
जानकारी के अनुसार मौके पर कम से कम 300 लोग मौजूद थे जो पटरियों के निकट एक मैदान में रावण दहन देख रहे थे.