11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमृतसर रेल हादसा: इस रावण की मौत ने पूरे देश को रुला दिया

अमृतसर : रेल हादसे के बाद एक ऐसी खबर आयी जिसने सबको रुला दिया है. जी हां , इस हादसे में रावण की जान चली गयी है. दरअसल, यहां चल रही रामलीला में रावण का किरदार निभाने वाले दलबीर सिंह को भी ट्रेन ने अपनी चपेट में ले लिया जिसमें उसकी जान चली गयी. दलबीर […]

अमृतसर : रेल हादसे के बाद एक ऐसी खबर आयी जिसने सबको रुला दिया है. जी हां , इस हादसे में रावण की जान चली गयी है. दरअसल, यहां चल रही रामलीला में रावण का किरदार निभाने वाले दलबीर सिंह को भी ट्रेन ने अपनी चपेट में ले लिया जिसमें उसकी जान चली गयी.

दलबीर सिंह की पत्नी ने बताया कि सबसे पहले मुझे अपने पति की मौत की खबर मेरे देवर से मिली लेकिन मुझे विश्‍वास नहीं हुआ. मैंने इस खबर की पुष्‍टि करने के लिए अपने अन्य रिश्‍तेदार को फोन लगाया जिसके बाद मैं रेलवे फाटक की ओर दौड़ी…लेकिन मुझे वहां जाने नहीं दिया गया.

अमृतसर रेल हादसा: …तो इसलिए लोग मंत्री सिद्धू को बता रहे हैं 61 मौत का जिम्मेदार

बताया जा रहा है कि जिस वक्त रावण का पुतला जल रहा था, ठीक उसी वक्त रामलीला में रावण बने दलबीर सिंह पटरी पर मौजूद थे. रावण दहन होने के दौरान ही ट्रेन आयी और 61 लोगों के साथ दलबीर को भी अपनी चपेट में लिया. इस हादसे के बाद दलबीर का परिवार सदमे में है. दलबीर की पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल है. दलबीर की आठ महीने की बेटी भी है जिससे लिपटकर उसकी पत्नी बार-बार रो रही है.

अमृतसर रेल हादसा: जानें आखिर ट्रेन ड्राइवर ने क्यों नहीं मारी ब्रेक

दलबीर सिंह की मां और भाई को अब भी यकीन नहीं हो रहा कि उनके घर का लाडला अब इस दुनिया को छोड़कर चला गया. खबरों की मानें तो दलबीर वर्षों से रामलीला में रावण का किरदार निभा रहे थे. शुक्रवार को भी वो घर से ये कहकर जल्दी निकले थे कि उन्हें राम और लक्ष्मण को तैयार करना है. दलबीर वास्तव में पतंग बनाने का कारोबार करता था और साईड में वह नाटकों में किरदार निभाता था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें