अगरतला : पश्चिम त्रिपुरा जिले में एक आदिवासी लड़की के साथ कथित छेड़छाड़ को लेकर दो समुदायों के बीच हुए संघर्ष में 61 परिवारों के करीब 300 लोगों को घरों से भागना पड़ा. कम से कम एक घर को आग लगा दी गयी.
पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि छेड़छाड़ करने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के मुताबिक, लड़की अपने प्रेमी के साथ नजदीक के इलाके से रानीरबाजार क्षेत्र में गुरुवार को दुर्गा प्रतिमाएं देखने आयी थी. तभी चार युवकों ने उसके साथ कथित रूप से छेड़छाड़ की और उसका मोबाइल फोन छीन लिया.
अनुमंडलीय पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) बीबी दास ने बताया कि दोनों अपने इलाके में लौट गये और कुछ देर बाद लोगों के बड़े समूह के साथ लौटे.
उन्होंने उन युवकों का घर जलाने की कोशिश की, जिन्होंने लड़की के साथ कथित रूप से छेड़छाड़ की थी.
संघर्ष शुक्रवार को भी जारी रहा और सूचना पाकर राज्य के मंत्री और इंडीजीनियस पीपल्स फ्रंट त्रिपुरा के नेता एनसी देबबर्मा हालात को शांत कराने पहुंचे.