अमृतसर : पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह अमृतसर में हुए रेल हादसे के घायलों से मिले. इस हादसे में 60 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है. इस मुलाकात के बाद उन्होंने पत्रकारों से बातचीत की. इस हादसे पर शोक जताते हुए उन्होंने कहा, जब मुझे हादसे की जानकारी मिली तो मैं एयरपोर्ट पर था. मैं इजरायल जाने वाला था. इस हादसे के बाद बचाव दल ने तेजी दिखायी और लोगों को अस्पताल पहुंचाया.
इस हादसे में हताहत हुए लोगों के साथ पूरे भारत की संवेदनाएं हैं. अबतक 9 शवों की पहचान नहीं हो सकी है. इस पूरे मामले की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिये गये हैं. इसके लिए चार सप्ताह का समय दिया गया है. मुख्यमंत्री ने कहा, भारत सरकार और रेलवे अपनी तरह से इस हादसे की जांच करेगी हम इस मामले की अलग से जांच करेंगे.