पंजाब के मुख्यमंत्री ने जताया शोक, कहा- चार हफ्ते में पता चलेगा दोषी कौन ?

अमृतसर : पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह अमृतसर में हुए रेल हादसे के घायलों से मिले. इस हादसे में 60 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है. इस मुलाकात के बाद उन्होंने पत्रकारों से बातचीत की. इस हादसे पर शोक जताते हुए उन्होंने कहा, जब मुझे हादसे की जानकारी मिली तो मैं एयरपोर्ट पर था. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 20, 2018 12:56 PM

अमृतसर : पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह अमृतसर में हुए रेल हादसे के घायलों से मिले. इस हादसे में 60 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है. इस मुलाकात के बाद उन्होंने पत्रकारों से बातचीत की. इस हादसे पर शोक जताते हुए उन्होंने कहा, जब मुझे हादसे की जानकारी मिली तो मैं एयरपोर्ट पर था. मैं इजरायल जाने वाला था. इस हादसे के बाद बचाव दल ने तेजी दिखायी और लोगों को अस्पताल पहुंचाया.

इस हादसे में हताहत हुए लोगों के साथ पूरे भारत की संवेदनाएं हैं. अबतक 9 शवों की पहचान नहीं हो सकी है. इस पूरे मामले की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिये गये हैं. इसके लिए चार सप्ताह का समय दिया गया है. मुख्यमंत्री ने कहा, भारत सरकार और रेलवे अपनी तरह से इस हादसे की जांच करेगी हम इस मामले की अलग से जांच करेंगे.

पंजाब के मुख्यमंत्री ने कहा, मैंने घायलों से मुलाकात की. हम सब दुखी है. कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू का बचाव करते हुए कहा, हम किसी के शब्दों को गलत ना समझें हम सभी इस हादसे से दुखी हैं. हम जांच कर रहे हैं इस जांच से साफ हो जायेगा किसकी गलती है और किसकी नहीं है. चार सप्ताह तक इंतजार कीजिए हम पूरी जांच करेंगे. हम इतने वक्त में सभी पहलुओं तक पहुंचने की कोशिश करेंगे. जांच के आदेश मेरे द्वारा दिया गया है. यह तू-तू मैं-मैं का वक्त नहीं है. सभी पार्टियों को साथ आना चाहिए. एक दूसरे पर जिम्मेदारी नहीं थोपनी चाहिए. क्या आप सभी चाहते हैं कि बगैर जांच के मैं कौन दोषी है बता दूं.

Next Article

Exit mobile version