अमृतसर रेल हादसे पर बोलीं मायावती दोषियों को सख्त सजा मिले

नयी दिल्ली : बसपा अध्यक्ष मायावती ने पंजाब के अमृतसर में शुक्रवार को दशहरा आयोजन के दौरान हुये दर्दनाक रेल हादसे में 61 लोगों की मौत पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुये इस घटना को गंभीर लापरवाही का परिणाम बताया है. उन्होंने कहा कि मामले की जांच कर लापरवाही के लिये दोषियों को सख्त सजा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 20, 2018 5:01 PM

नयी दिल्ली : बसपा अध्यक्ष मायावती ने पंजाब के अमृतसर में शुक्रवार को दशहरा आयोजन के दौरान हुये दर्दनाक रेल हादसे में 61 लोगों की मौत पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुये इस घटना को गंभीर लापरवाही का परिणाम बताया है. उन्होंने कहा कि मामले की जांच कर लापरवाही के लिये दोषियों को सख्त सजा दी जानी चाहिये .

शनिवार को यहां द्वारा जारी बयान में मायावती ने मृतकों के परिजनों को रेल मंत्रालय तथा पंजाब सरकार की ओर से समुचित अनुग्रह राशि देने की मांग की. साथ ही उन्होंने कहा कि बिना पूर्व अनुमति के इस प्रकार के आयोजनों पर सख्ती से तत्काल रोक लगायी जानी चाहिये ताकि भविष्य में ऐसी दर्दनाक घटनायें न हों.
मायावती ने उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी के निधन पर भी दुख व्यक्त करते हुये उनके लम्बे राजनीतिक जीवन में किये गये समाजहित के कार्यों को याद किया. मायावती की ओर से बसपा के राज्यसभा सदस्य सतीश चन्द्र मिश्र ने लखनऊ में तिवारी के पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित की.

Next Article

Exit mobile version