सलमान जैसी बॉडी बनाने के लिए ले रहा था घोड़े का इंजेक्शन, फिर हुआ यह हाल…
सुनने में तो यह अजीब लग सकता है, लेकिन है सोलह आने सच. मामला देश की राजधानी नयी दिल्ली का है, जहां एक युवक पर बॉलीवुड के ‘दबंग’ एक्टर सलमान खान की तरह बॉडी बनाने का फितूर कुछ ऐसा सवार हुआ कि उसने ऐसा इंजेक्शन लेनाशुरू कर दिया, जो घोड़ों को दिया जाता है. दरअसल, […]
सुनने में तो यह अजीब लग सकता है, लेकिन है सोलह आने सच. मामला देश की राजधानी नयी दिल्ली का है, जहां एक युवक पर बॉलीवुड के ‘दबंग’ एक्टर सलमान खान की तरह बॉडी बनाने का फितूर कुछ ऐसा सवार हुआ कि उसने ऐसा इंजेक्शन लेनाशुरू कर दिया, जो घोड़ों को दिया जाता है.
दरअसल, दिल्ली के नजफगढ़ इलाके के रहनेवाले 21 साल के युवकमोनू (बदला हुआ नाम) को बॉडी बिल्डिंग का शौक हुआ तो उसने जिम ज्वाइन किया. इस दौरान उसने कोच के कहने पर AMP5 कंपाउंड नाम का इंजेक्शन ले लिया. यह इंजेक्शन घोड़ों को दिया जाता है, ताकि वे दिनभर काम कर सकें.
कोच ने युवक को एक मिली का डोज रोज लेने को कहा था, लेकिन जब इंजेक्शन लेने के बाद मोनू को बिना थके घंटों कसरत करने में आसानी होने लगी, तो उत्साह में उसने ज्यादा डोज लेना शुरू कर दिया.
बिना थके लगातार कसरत करने से मोनू का शरीर गठीला हो गया और उसने बॉडी बिल्डिंग के कईअवार्ड भी जीत लिये. कुछ दिनों बाद जब उसने बॉडी बिल्डिंग छोड़कर पढ़ाई में मन लगाने की कोशिश की, तो बिना इंजेक्शन के वह बिस्तर से उठ नहीं पाया. मोनू पूरा दिन सोता रहता था.
यहइंजेक्शन छोड़ने के बाद मोनूकाफी चिड़चिड़ा भी हो गया था, उसे बात-बात पर जबरदस्त गुस्सा भी आ जाता था. अपने व्यवहार में आये बदलाव को लेकर वह खुद तो परेशान था ही, मां-बाप भी सकते में थे.
दिल्ली पुलिस में कार्यरत कर्मचारी का बेटा माेनू शुरू में तो अपने मां-बाप को भी सच नहीं बता पारहा था. बेटे की बेचौनी देखकर उसके माता-पिता भी परेशान हो गये. उन्होंने जब अपने बेटे से बात की, तो उसने घोड़ों को दिया जाने वाला इंजेक्शन लेने की बात कही. इसके बाद उन्होंने बेटे को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.
फिलहाल माेनू दिल्ली स्थित सर गंगा राम अस्पताल के मानसिक चिकित्सा विभाग में भर्ती है. यहां पर डॉक्टर उसका इलाज कर रहे हैं, जो काफी लंबा चलेगा. विशेषज्ञों कीमानें, तो AMP5 कंपाउंड सुबह से शाम तक लगातार काम करनेवाले घोड़ों को दिया जाता है.
कुछ खास परिस्थितियों में AMP5 कंपाउंड इंसानों को भी दिया जाता है. हालांकि, यह ओरल फॉर्म में इंजेक्शन से नहीं दिया जाता, बल्कि इसे खाने में मिलाकर दिया जाता है. AMP5 स्टेरॉयड से भी खतरनाक ड्रग है. यह किडनी के साथ-साथ बाकी मानव शरीर के अन्य अंगों को भी बड़ा नुकसान पहुंचा सकता है.