VIDEO अमृतसर: जोड़ा फाटक पर प्रदर्शन कर रहे लोगों ने पुलिस पर किया पथराव

अमृतसर : पंजाब पुलिस ने अमृतसर में हुए ट्रेन हादसे के बाद से पटरियों को अवरोधित कर उनपर बैठे प्रदर्शनकारियों को बलपूर्वक हटाकर रविवार को रेल मार्ग साफ किया. पटरी से हटाए जाने के बाद प्रदर्शनकारियों ने सुरक्षाकर्मी के साथ झड़प की और उनपर पथराव किया. पुलिस की इस कार्रवाई से इलाके में तनाव फैल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 21, 2018 12:55 PM

अमृतसर : पंजाब पुलिस ने अमृतसर में हुए ट्रेन हादसे के बाद से पटरियों को अवरोधित कर उनपर बैठे प्रदर्शनकारियों को बलपूर्वक हटाकर रविवार को रेल मार्ग साफ किया. पटरी से हटाए जाने के बाद प्रदर्शनकारियों ने सुरक्षाकर्मी के साथ झड़प की और उनपर पथराव किया. पुलिस की इस कार्रवाई से इलाके में तनाव फैल गया है.

VIDEO

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस झड़प में पंजाब पुलिस का एक कमांडो और एक फोटो पत्रकार घायल हो गया. उन्होंने बताया कि कानून-व्यवस्था बनायै रखने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. राज्य पुलिस के कमांडो के अलावा पंजाब पुलिस एवं त्वरित कार्य बल के कर्मी भी मौके पर मौजूद हैं.

अधिकारियों ने बताया कि रेल यातायात सामान्य करने के लिए सैकड़ों की संख्या में प्रदर्शनकारियों को पटरियों से हटाने के थोड़ी ही देर बाद यह झड़प हुई. लाउडस्पीकर पर घोषणा कर पुलिस लोगों से घरों के भीतर ही रहने के लिए कह रही है.

स्थानीय निवासियों ने शनिवार को राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और ट्रेन चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए प्रदर्शन शुरू किया था. यहां चर्चा कर दें कि दशहरे की शाम हुए ट्रेन हादसे में 61 लोगों की मौत की बाद से स्थानीय निवासी घटना वाली जगह पर प्रदर्शन कर रहे थे और पटरियों को अवरोधित कर बैठे हुए थे.

जिला प्रशासन ने कहा है कि जालंधर-अमृतसर ट्रेन से कुचल कर शुक्रवार को मारे गए लोगों में से 40 की पहचान कर ली गयी है. अन्य लोगों की पहचान की जा रही है. शनिवार को दुर्घटना स्थल का दौरा करने के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने मामले की मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दिये थे.

Next Article

Exit mobile version