Advertisement
अगले साल से दौड़ेगी बिना इंजन वाली ‘ट्रेन सेट’, बनकर तैयार
मुंबई : बिना इंजन के चलने वाली ट्रेन-18 बन कर तैयार हो गयी है. मेक इन इंडिया के तहत बनायी गयी इस ट्रेन को पहले उत्तर रेलवे में परीक्षण के तौर पर चलाया जायेगा. जल्द ही इस ट्रेन का मुरादाबाद-बरेली के बीच ट्रायल होगा. पहले ट्रायल में सफल होने के बाद दूसरा मथुरा रेल मार्ग […]
मुंबई : बिना इंजन के चलने वाली ट्रेन-18 बन कर तैयार हो गयी है. मेक इन इंडिया के तहत बनायी गयी इस ट्रेन को पहले उत्तर रेलवे में परीक्षण के तौर पर चलाया जायेगा. जल्द ही इस ट्रेन का मुरादाबाद-बरेली के बीच ट्रायल होगा.
पहले ट्रायल में सफल होने के बाद दूसरा मथुरा रेल मार्ग पर किया जायेगा. दोनों ट्रायल में सफल होने के बाद ट्रेन-18 को भारतीय रेल में शामिल किया जायेगा और अगले साल तक इसे चलाने की उम्मीद है. इस ट्रेन को चेन्नई रेल कोच फैक्टरी ने तैयार की है. इस प्रोजेक्ट के लिए अब तक 120 करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च किये जा चुके हैं. ट्रेन सेट की खासियत है कि इसकी बोगी मेट्रो की तर्ज पर बनायी गयी है, जिसमें चालक व गार्ड की बैठने की व्यवस्था है.
चालक के पास इंजन को संचालित करने व कंट्रोल करने वाला सिस्टम होगा. ट्रेन-18 एक मिनट से कम समय में पूरी रफ्तार से दौड़ना शुरू कर देगी. ट्रेन के चलने के पहले सभी दरवाजे बंद हो जायेंगे और स्टेशन पर रुकते ही खुल जायेंगे. ट्रेन-18 करीब 170 किमी/घंटा की रफ्तार से चलेगी. यही नहीं, इस ट्रेन के हर कोच में सीसीटीवी, एनाउंसमेंट सिस्टम, वाइ-फाइ की सुविधा भी मिलेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement