मणिशंकर अय्यर ने मोदी पर फिर बोला हमला
नयी दिल्ली : कांग्रेस के नेता और पूर्व मंत्रीमणिशंकर अय्यरने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जोरदार हमला बोला है. अय्यर ने मोदी को बच्चा बताया. उन्होंने कहा, मोदी अभी नया लड़का है, जोश में आकर कुछ भी बोल जाता है, उसे समझ नहीं है. मणिशंकर अय्यर कौरव-पांडव वाले बयान पर बोल रहे थे. गौरतलब हो कि […]
नयी दिल्ली : कांग्रेस के नेता और पूर्व मंत्रीमणिशंकर अय्यरने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जोरदार हमला बोला है. अय्यर ने मोदी को बच्चा बताया. उन्होंने कहा, मोदी अभी नया लड़का है, जोश में आकर कुछ भी बोल जाता है, उसे समझ नहीं है.
मणिशंकर अय्यर कौरव-पांडव वाले बयान पर बोल रहे थे. गौरतलब हो कि सदन में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खडगे ने भाजपा को अहंकारी बनने के प्रति सचेत करते हुए कहा था कि कौरव संख्याबल में पांडवों से अधिक थे लेकिन जीत पांडवों की हुई थी. इस पर नरेंद्र मोदी ने महाभारत का एक श्लोक उद्धृत किया और कहा कि कौरवों और पांडवों का समय अब समाप्त हो गया है और सरकार सभी लोगों को साथ लेकर आगे चलना चाहती है.
मणिशंकर अय्यर नरेंद्र मोदी के बारे में पहले भी इस तरह के बयान दे चुके हैं. इससे पहले अय्यर ने मोदी को चायवाला कह दिया था, जिसका बीजेपी ने भरपूर इस्तेमाल किया था.