#SabarimalaTemple महिलाओं के प्रवेश मामले में Review petition पर कल फैसला लेगा Supreme Court

नयी दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट सबरीमाला मंदिर में सभी आयु वर्ग की महिलाओं को प्रवेश की अनुमति देने वाले फैसले के संबंध में दायर पुनर्विचार याचिका पर सुनवाई के बारे में कल फैसला लेगा. गौरतलब है कि 28 सितंबर को सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में केरल के सबरीमाला मंदिर में हर आयुवर्ग की महिलाओं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 22, 2018 11:16 AM


नयी दिल्ली :
सुप्रीम कोर्ट सबरीमाला मंदिर में सभी आयु वर्ग की महिलाओं को प्रवेश की अनुमति देने वाले फैसले के संबंध में दायर पुनर्विचार याचिका पर सुनवाई के बारे में कल फैसला लेगा. गौरतलब है कि 28 सितंबर को सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में केरल के सबरीमाला मंदिर में हर आयुवर्ग की महिलाओं को प्रवेश की अनुमति दे दी थी.

सुप्रीम कोर्ट की पांच सदस्यीय संविधान पीठ ने 4:1 की बहुमत से यह फैसला दिया था. कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि भक्ति के मामले में भेदभाव नहीं किया जा सकता है और महिलाओं को मंदिर में प्रवेश ना देना उनके साथ लैंगिक भेदभाव का उदाहरण है. कोर्ट ने 53 साल पुराने कानून को समाप्त करते हुए कहा कि अब सबरीमाला मंदिर में हर आयु वर्ग की महिलाएं प्रवेश कर सकेंगी.

Next Article

Exit mobile version