भाजपा ने IT रेड की धमकी देकर पेट्रोल पंपों की हड़ताल करवायी, दिल्ली के CM का आरोप

नयी दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर एक बार फिर हमला किया है. आम आदमी पार्टी की सरकार के मुखिया ने प्रधानमंत्री और सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर गंभीर आरोप लगाये हैं. केजरीवाल ने कहा है कि ईंधन पर वैट कम करने से दिल्ली सरकार के इन्कार करने के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 22, 2018 2:39 PM

नयी दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर एक बार फिर हमला किया है. आम आदमी पार्टी की सरकार के मुखिया ने प्रधानमंत्री और सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर गंभीर आरोप लगाये हैं.

केजरीवाल ने कहा है कि ईंधन पर वैट कम करने से दिल्ली सरकार के इन्कार करने के विरोध में सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी में 400 पेट्रोल पम्प और सीएनजी पम्प बंद हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा और केंद्र ने पेट्रोल पंप मालिकों को धमकी दी है कि हड़ताल नहीं करोगे, तो इनकम टैक्स की रेड पड़ेगी.

केजरीवाल ने हिंदी में एक ट्वीट कर कहा, ‘भाजपा ने पेट्रोल पम्प मालिकों को धमकी दी है कि जो आज हड़ताल नहीं करेगा, उस पर आयकर विभाग के छापे डलवायेजायेंगे. तेल कंपनियों ने भी धमकी दी है कि जो पेट्रोल पंप हड़ताल नहीं करेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी. भाजपा वाले दिल्ली वालों को तंग करना बंद करें. ये दिनदहाड़े गुंडागर्दी बंद करें.’

‘आप’ सुप्रीमो ने कहा कि चार मेट्रो शहरों में से दिल्ली में ईंधन की कीमतें ‘सबसे कम’हैं. उन्होंने कहा कि मुंबई में तेल की कीमतें ‘सबसे ज्यादा’ होने के बावजूद वहां पेट्रोल पंप हड़ताल नहीं कर रहे हैं, क्योंकि महाराष्ट्र में भाजपा की सरकार है.

केजरीवाल ने रविवार को कहा था कि पेट्रोल पंप मालिकों ने उन्हें ‘निजी’ तौर पर बताया कि यह हड़ताल भाजपा द्वारा प्रायोजित है और तेल कंपनियां सक्रियता से इसका समर्थन कर रही हैं.

दिल्ली पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन (डीपीडीए) ने ईंधन पर वैट कम करने से ‘आप’ सरकार के इन्कार के खिलाफ राष्ट्रीय राजधानी के सभी 400 पेट्रोल पंपों के साथ सीएनजी पंपों को बंद रखने का आह्वान किया है.

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि उनकी सरकार पेट्रोल और डीजल को वस्तु एवं सेवाकर (जीएसटी) के तहत लाने की मांग करती है. उन्होंने यह भी दावा किया कि केंद्र की मोदी सरकार द्वारा ‘मनमाने कर’ लागू किये जाने के कारण पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़े हैं, जबकि लोगों को राहत देने के लिए इनके दाम कम होने चाहिए.

केजरीवाल ने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘पिछले चार वर्षों में पेट्रोल पर अंधाधुंध कर मोदी जी ने लगाया है, हमने नहीं लगाया. मोदी जी कर घटाएं और जनता को राहत दें. हम मांग करते हैं कि पेट्रोल डीजल को जीएसटी के दायरे में लाया जाये. केंद्र सरकार पेट्रोल डीजल को जीएसटी में क्यों नहीं ला रही?’

दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 81.74 रुपये प्रति लीटर और डीजल की 75.19 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गयी है. मुंबई में पेट्रोल की कीमत 87.21 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 78.82 रुपये प्रति लीटर है.

Next Article

Exit mobile version