सीमा पार लश्कर-जैश के आतंकी मौजूद, POK में लॉन्चिंग पैड तैयार, भारत ने पाक को चेताया कहा, अपनी हरकतों से बाज आओ

श्रीनगर/जम्मू : हथियारों से लैस दो पाकिस्तानी घुसपैठियों की मुठभेड़ में मौत के एक दिन बाद सोमवार को भारतीय सेना ने पाकिस्तान को कठोर शब्दों में चेतावनी दी. भारतीय सेना के एक अधिकारी ने कहा कि पाकिस्तानी सेना को स्थापित संचार माध्यमों से सूचित किया गया है कि वह शत्रु पाकिस्तानी नागरिकों के शव ले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 23, 2018 1:35 AM
श्रीनगर/जम्मू : हथियारों से लैस दो पाकिस्तानी घुसपैठियों की मुठभेड़ में मौत के एक दिन बाद सोमवार को भारतीय सेना ने पाकिस्तान को कठोर शब्दों में चेतावनी दी. भारतीय सेना के एक अधिकारी ने कहा कि पाकिस्तानी सेना को स्थापित संचार माध्यमों से सूचित किया गया है कि वह शत्रु पाकिस्तानी नागरिकों के शव ले जाये. पाकिस्तानी सेना को अपनी सरजमीं से संचालन कर रहे आतंकियों को काबू में रखने के लिए एक सख्त चेतावनी भेजी गयी है. साथ ही पाकिस्तान सेना को सख्त संदेश दिया गया है कि वह अपनी हरकतों से बाज आये.
रविवार को राजौरी जिले के सुंदरबनी इलाके में पांच से छह पाकिस्तानी सशस्त्र घुसपैठियों के एक समूह ने घात लगाकर भारतीय जवानों पर हमला किया था. इस हमले में सेना के तीन जवान शहीद हो गये थे. दोनों तरफ से गोलीबारी के दौरान सेना की वर्दी पहने दो घुसपैठिये भी मारे गये. माना जाता है कि वे पाकिस्तानी ‘बॉर्डर ऐक्शन टीम’ के सदस्य थे, लेकिन उनकी शिनाख्त सुनिश्चित नहीं की जा सकी है. बैट पाकिस्तान की वही बर्बर टीम है, जो भारतीय सैनिको के शवों को क्षत-विक्षत करने के लिए कुख्यात है. बैट ने ही कैप्टन सौरभ कालिया के शरीर को क्षत-विक्षत किया था.
मारे गये दो घुसपैठियों के शव ले जाये पाकिस्तान : सेना
कश्मीर के कई इलाकों में कर्फ्यू जैसे प्रतिबंध, इंटरनेट सेवा बंद
कुलगाम जिले में मुठभेड़ स्थल पर विस्फोट होने से सात नागरिकों की मौत के खिलाफ अलगाववादियों की हड़ताल के कारण सोमवार को कश्मीर घाटी में सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ. बंद के दौरान हिंसक प्रदर्शनों की आशंका में कुलगाम और श्रीनगर समेत कई जिलों में कर्फ्यू जैसी पाबंदियां लगायी गयी हैं. श्रीनगर के खान्यार, रैनवाड़ी, नौहट्टा, मैसूमा, एमआर गंज और करालखुर्द थाना क्षेत्रों में अतिरिक्त सुरक्षाबलों की तैनाती भी की गयी है. इंटरनेट सेवाओं पर भी रोक लगा दी गयी है.
सीमा पार लश्कर व जैश के आतंकी मौजूद
जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर पाकिस्तान की ओर से घुसपैठ की कोशिश की जा रही है. खुफिया रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में तीन जगहों पर लॉन्चिंग पैड तैयार हैं. इस लॉन्चिंग पैड पर भारी संख्या में आतंकी मौजूद हैं, ताकि जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ कर सके. रिपोर्ट के मुताबिक, इन तीनों जगहों पर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आइएसआइ और सेना ने करीब 60-70 आतंकियों को इकट्ठा किया है. ये सभी आतंकी लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद के बताये जा रहे हैं. 30 मई से अब तक सेना ने 23 आतंकियों को मार गिराया है.
कश्मीर पर वार्ता के लिए आगे आये भारत
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने सोमवार को कहा कि भारत को कश्मीर मुद्दे को बातचीत के जरिये सुलझाने के लिए आगे बढ़ना चाहिए. खान ने ट्वीट किया, भारतीय सुरक्षा बलों द्वारा बेगुनाह कश्मीरियों की हत्या के नये चक्र की कड़ी निंदा करते हैं. समय आ गया है कि भारत यह समझे कि उसे संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव और कश्मीरी लोगों की इच्छा के अनुरूप कश्मीर मुद्दे को बातचीत के जरिये सुलझाने के लिए आगे बढ़ना चाहिए.

Next Article

Exit mobile version