दिल्ली में फिर दामिनी कांड, चलती कार में लड़की से गैंगरेप
नयी दिल्ली: दक्षिण दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में तीन लोगों ने चलती कार में कथित रुप से 36 साल की लड़की के साथ सामूहिक बलात्कार किया. पुलिस के मुताबिक घटना बुधवार रात करीब 10 बजे की है जब रंगपुरी पहाडी इलाके में रहने वाली महिला एक अस्पताल के पास स्टॉप पर बस का इंतजार […]
नयी दिल्ली: दक्षिण दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में तीन लोगों ने चलती कार में कथित रुप से 36 साल की लड़की के साथ सामूहिक बलात्कार किया. पुलिस के मुताबिक घटना बुधवार रात करीब 10 बजे की है जब रंगपुरी पहाडी इलाके में रहने वाली महिला एक अस्पताल के पास स्टॉप पर बस का इंतजार कर रही थी.
महिला की शिकायत पर तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनके खिलाफ वसंत कुंज थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गयी है. तीनों कैब चालक हैं और उनकी पहचान जितेंद्र (38), जयभगवान (28) और अजय (28) के तौर पर की गयी है. पुलिस के मुताबिक महिला जब बस स्टॉप पर इंतजार कर रही थी तभी जितेंद्र और जयभगवान वहां पहुंचे और कार में महिला को अगवा कर लिया.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के मुताबिक, ह्यह्यमहिला ने पुलिस को बताया कि दोनों ने उसे कुछ सुंघा दिया और वह बेहोश हो गयी. उसके बाद वे उसे नांगल देवात के पास किसी जंगली इलाके में ले गये और उसके साथ बलात्कार किया गया. फिर उन्होंने अपने दोस्त अजय को बुलाया और उसने भी दुष्कर्म किया.
अधिकारी ने बताया कि घटना के बाद आरोपी पीडित महिला को अंधेरिया मोड इलाके के पास छोड़ गये और उसे धमकी भी दी कि किसी को घटना के बारे में बताया तो गंभीर नतीजे भुगतने होंगे. कार जयभगवान की थी.
पुलिस को कल रात करीब 12:45 बजे फोन आया और पुलिस दल मौके पर पहुंचा. अधिकारी ने बताया कि महिला की मेडिकल जांच में बलात्कार की पुष्टि हुई है. हालांकि अधिकारी ने दावा किया कि महिला के बयान में कुछ विरोधाभास हैं. पुलिस के मुताबिक आरोपियों का दावा है कि महिला कैब समझकर खुद कार में बैठी थी.