अमित शाह ने दी प्रधानमंत्री को बधाई जानें क्यों

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री को सियोल शांति सम्मान के लिये चुने जाने के लिये बधाई देते हुए भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने बुधवार को कहा कि महत्वपूर्ण मुद्दों पर दुनिया नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व को स्वीकार रही है .शाह ने अपने ट्वीट में कहा कि यह 130 करोड़ देशवासियों के लिये आनंद और गर्व का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2018 2:04 PM

यी दिल्ली : प्रधानमंत्री को सियोल शांति सम्मान के लिये चुने जाने के लिये बधाई देते हुए भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने बुधवार को कहा कि महत्वपूर्ण मुद्दों पर दुनिया नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व को स्वीकार रही है .शाह ने अपने ट्वीट में कहा कि यह 130 करोड़ देशवासियों के लिये आनंद और गर्व का विषय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को प्रतिष्ठित सियोल शांति सम्मान के लिए चुना गया है . सम्मान प्रदान करने वाली समिति ने वैश्विक सहयोग एवं वैश्विक आर्थिक विकास को आगे बढ़ाने में प्रधानमंत्री मोदी के प्रयासों पर ध्यान दिया है . भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि सियोल शांति पुरस्कार दुनिया के प्रतिष्ठित सम्मान में शामिल है .

यह सम्मान अतीत में संयुक्त राष्ट्र के पूर्व महासचिवों, कुछ विश्व नेताओं, शीर्ष नीति निर्माताओं और संगठनों को दिया गया है जिन्होंने पृथ्वी के विभिन्न क्षेत्रों में महत्वपूर्ण सामाजिक बदलाव में भूमिका निभाई हो . शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को भ्रष्टाचार समाप्त करने, सामाजिक एकीकरण को मजबूती देकर आर्थिक वृद्धि और लोकतंत्र के विकास को आगे बढ़ाने तथा भारतीयों के विकास के लिए अथक प्रयास करने की खातिर सम्मानित किया गया है . उन्होंने कहा, ‘‘ मुझे खुशी है कि पुरस्कार समिति ने ‘‘मोदीनॉमिक्स’ पर विचार किया जिसका आधार समाज के सभी वर्गों के लोगों में समानता और सशक्तिकरण की भावना को मजबूत बनाना है.

प्रधानमंत्री की साहसिक एवं नवोन्मेषी विदेश नीति को भी सराहा गया है जिसमें ‘एक्ट ईस्ट पालिसी’ शामिल है . ‘ शाह ने कहा कि दुनिया महत्वपूर्ण मुद्दों पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व को स्वीकार रही है . ‘सबका साथ, सबका विकास’ के मंत्र के जरिये प्रधानमंत्री मोदी दुनिया के लिये बेहतर कल के निर्माण के अगुवा हैं .
उल्लेखनीय है कि नरेंद्र मोदी को अंतरराष्ट्रीय सहयोग और वैश्विक आर्थिक वृद्धि में योगदान देने के लिए साल 2018 के सियोल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. विदेश मंत्रालय ने बुधवार को जारी बयान में यह जानकारी देते हुये बताया कि मोदी ने इस प्रतिष्ठित सम्मान के लिए चुने जाने पर आभार व्यक्त किया है एवं कोरिया गणराज्य के साथ भारत के गहरे संबंधों के आलोक में इसे स्वीकार किया है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट करके कहा, ‘ विश्व ने अंगीकार किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘मोदीनॉमिक्स’ के माध्यम से भारत एवं विश्व में उच्च आर्थिक वृद्धि, भारत में मानव विकास सुधार और लोकतंत्र को सशक्त बनाने में योगदान के लिए साल 2018 का प्रतिष्ठित सियोल शांति पुरस्कार दिया जाएगा.’

Next Article

Exit mobile version