14.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हमलावर हुए राहुल गांधी कहा, चौकीदार ने सीबीआई डायरेक्टर को हटाया क्योंकि राफेल की जांच हो रही थी

नयी दिल्ली :राफेल डील को सीबीआई निदेशक के छुट्टी पर भेजे जाने से जोड़ते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. राजस्थान में एक चुनावी सभा के दौरान कहा, कल रात चौकीदार ने सीबीआई के डायरेक्टर को हटा दिया क्योंकि सीबीआई राफेल पर सवाल उठा रही थी. राहुल ने […]

नयी दिल्ली :राफेल डील को सीबीआई निदेशक के छुट्टी पर भेजे जाने से जोड़ते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. राजस्थान में एक चुनावी सभा के दौरान कहा, कल रात चौकीदार ने सीबीआई के डायरेक्टर को हटा दिया क्योंकि सीबीआई राफेल पर सवाल उठा रही थी. राहुल ने इस जनसभा में देश के संविधान को खतरा बताया. कांग्रेस अध्यक्ष ने यहां कई उद्योगपतियों के नाम लेते हुए कहा, अनिल अंबानी के लिए राफेल सौदे में दखलअंदाजी की गयी. यूपीए ने इसका सौदा HAL के साथ किया था. सही कीमत पर यह सौदा हुआ उस वक्त 526 करोड़ रुपये एक विमान की कीमत थी.

राहुल गांधी ने कहा, CBI चीफ आलोक वर्मा राफेल घोटाले के कागजात इकट्ठा कर रहे थे. उन्हें जबरदस्ती छुट्टी पर भेज दिया गया. प्रधानमंत्री का मैसेज एकदम साफ है जो भी राफेल के इर्द गिर्द आएगा- हटा दिया जाएगा, मिटा दिया जाएगा. राहुल ने राजस्थान की जनसभा में कहा, पिछले पांच सालों में प्रधानमंत्री ने किसानों का एक रूपया माफ नहीं किया और ना ही राज्य सरकार ने इस पर कोई कदम उठाया.
दूसरी तरफ तीन लाख पचास हजार करोड़ रुपया उद्योगपतियो का माफ होता है. किसानों की जमीन छिनकर उद्योगपतियों को दी जाती है. किसान का कर्जा होता है तो उसे दिवालिया बताया जाता है लेकिन उद्योगपतियों को बैंक को उनके लिए रेड कार्पेट बिछा देता है. राहुल गांधी ने युवाओं के रोजगार पर भी सरकार की मंशा को लेकर सवाल खड़े किये. हमें वो हिंदुस्तान चाहिए जहां किसान, युवा कहे कि हां मेरी भी आवाज़ दिल्ली में, जयपुर में सुनी जाती है. सरकार हमारे साथ खड़ी है .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें