यूपीएसी टॉपर गौरव ने कहा, अच्छे लोगों को आगे आने की जरूरत

नयी दिल्लीःसिविल सेवा परीक्षा के टॉपर गौरव अग्रवाल अपनी चुनौतियों को दूसरे रूप में देखते है. भ्रष्टाचार पर उनके अलग ही विचार हैं उनका मानना है कि सभी क्षेत्रों में अच्छे लोगों को आगे आने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि न सिर्फ राजनीति में बल्कि बड़े सरकारी पदों पर अच्छे अफसर होंगे तो देश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 12, 2014 6:52 PM

नयी दिल्लीःसिविल सेवा परीक्षा के टॉपर गौरव अग्रवाल अपनी चुनौतियों को दूसरे रूप में देखते है. भ्रष्टाचार पर उनके अलग ही विचार हैं उनका मानना है कि सभी क्षेत्रों में अच्छे लोगों को आगे आने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि न सिर्फ राजनीति में बल्कि बड़े सरकारी पदों पर अच्छे अफसर होंगे तो देश की स्थिति में काफी सुधार आयेगा. सिविल सेवा की तैयारी करने से पहले गौरव हॉगकांग में नौकरी करते थे लेकिन उन्हें अहसास हुआ कि देश में अच्छे और मेहनती नौजवानों की जरूरत है.

गौरव के परिवार में भी कई सदस्यों सरकारी नौकरियों में है उनका उदाहरण देते हुए वह कहते है कि इन्होंने बहुत मेहनत की पूरी ईमानदारी से काम किया. आज अगर मैं सफल हुआ हूं तो इसके पीछे बहुत लोगों का हाथ है मेरे परिवार वालों ने हमेशा मुझे प्रोत्साहित किया है. मेरी पत्नी को भी पूरा भरोसा था कि इस बार मेरा रिजल्ट काफी अच्छा रहेगा. सिविल सेवा की तैयारी करने वाले लोगों को गौरव ने सलाह दी कि तैयारी कभी भी फार्मेंट के आधार पर ना करें किसी भी तरह के सवाल का जवाब देने की क्षमता रखें साथ ही बेसिक अच्छी होने से सहायता की भी चर्चा की.

Next Article

Exit mobile version