भाजपा का पलटवार, राहुल गांधी राफेल सौदे पर हर रोज झूठ बोल रहे

नयी दिल्ली/जयपुर : भाजपा ने गुरुवार को आरोप लगाया कि कांग्रेस प्रमुख राहुल गांधी राफेल विमान सौदे पर हर रोज एक नया झूठ गढ़ रहे है और वह भ्रम में हैं क्योंकि उनकी पार्टी प्रासंगिकता खो चुकी है. भाजपा गांधी के उन आरोपों पर प्रतिक्रिया व्यक्त कर रही थी जिसमें उन्होंने कहा है कि सरकार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 25, 2018 9:37 PM

नयी दिल्ली/जयपुर : भाजपा ने गुरुवार को आरोप लगाया कि कांग्रेस प्रमुख राहुल गांधी राफेल विमान सौदे पर हर रोज एक नया झूठ गढ़ रहे है और वह भ्रम में हैं क्योंकि उनकी पार्टी प्रासंगिकता खो चुकी है.

भाजपा गांधी के उन आरोपों पर प्रतिक्रिया व्यक्त कर रही थी जिसमें उन्होंने कहा है कि सरकार ने राफेल सौदे की जांच की संभावना के कारण सीबीआई निदेशक आलोक वर्मा को जबर्दस्ती अनिश्चितकालीन छुट्टी पर भेजा है. केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने यहां पत्रकारों से कहा, कांग्रेस ने प्रासंगिक बने रहने की सभी उम्मीदों को खो दिया है और राहुल गांधी राफेल विमान सौदे पर हर रोज झूठ बोल रहे हैं. उन्होंने कहा कि राहुल भ्रम में हैं और भारतीय नागरिक उनकी तुलना में ज्यादा परिपक्व हैं.

दूसरी ओर राजस्थान के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ अरुण चतुर्वेदी ने जयपुर में संवाददाताओं से कहा कि कांग्रेस के प्रादेशिक नेता पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी से झूठ बुलवा रहे हैं. उन्होंने कहा, राहुल गांधी को जो स्क्रिप्ट लिखकर दी जाती है, वे उसे जनता के बीच पढ़ कर चले जाते हैं. न तो शोध करते हैं और न ही यह जानने का प्रयास करते हैं कि उस स्क्रिप्ट में जमीनी सच्चाई कितनी है. चतुर्वेदी ने आरोप लगाया, जिनकी पार्टी ने आजाद भारत में जीप घोटाले से शुरुआत कर लाखों-करोड़ रुपये के घोटाले किये हैं, वे आज नैतिकता की बात कर रहे हैं.

उल्लेखनीय है कि अपने दो दिन के चुनावी दौरे पर आये राहुल गांधी ने भाजपा, भाजपा की प्रदेश व केंद्र सरकार पर तीखे हमले किये. चतुर्वेदी ने कहा, कांग्रेस पार्टी महिला सशक्तीकरण का ढोंग करती है, जबकि भारतीय जनता पार्टी ने अपने संविधान में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण देने का प्रावधान किया है. वहीं, भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता डॉ सतीश पूनिया ने आरोप लगाया कि कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट मीडिया में गलत तथ्य रख कर बेरोजगार युवाओं को बरगलाने का प्रयत्न कर रहे हैं और झूठ बोल रहे हैं. पूनिया ने कांग्रेस पर राज्य में तृतीय श्रेणी शिक्षकों की भर्ती अटकाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, कांग्रेस पार्टी एक ओर शिक्षकों की भर्ती रुकवाने के लिए निर्वाचन आयोग को पत्र लिख रही है. वहीं, दूसरी ओर युवाओं को झूठे सपने दिखा रही है.

Next Article

Exit mobile version