J&K: 24 घंटे में 8 आतंकियों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया, दो जवान शहीद

श्रीनगर:जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पिछले 24 घंटे में तीन अलग-अलग मुठभेड़ हुए जिसमें सुरक्षाबलों ने आठ आतंकियों को ढेर कर दिया. हालांकि दो जवान भी शहीद हुए हैं. शुक्रवार सुबह सोपोर में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया. इस मुठभेड़ में एक जवान के शहीद होने की खबर है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 26, 2018 7:49 AM

श्रीनगर:जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पिछले 24 घंटे में तीन अलग-अलग मुठभेड़ हुए जिसमें सुरक्षाबलों ने आठ आतंकियों को ढेर कर दिया. हालांकि दो जवान भी शहीद हुए हैं. शुक्रवार सुबह सोपोर में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया. इस मुठभेड़ में एक जवान के शहीद होने की खबर है.

आज के मुठभेड़ के संबंध में एक अधिकारी ने बताया कि इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली जिसके बाद सुरक्षा बलों ने सुबह उत्तर कश्मीर जिले के दांगीवाचा प्रांत के पाजलपोरा गांव की घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया. उन्होंने जानकारी दी कि आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों के खोजी दल पर फायरिंग कर की जिसके बाद जवाबी कार्रवाई की गयी जिससे तलाशी अभियान मुठभेड़ में बदल गया और सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया.

इससे पहले जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों की लगातार कार्रवाई से बौखलाए आतंकियों ने गुरुवार देर शाम सेना के कैंप को निशाना बनाया और स्नाइपर राइफल से हमला किया जिसमें सेना का एक जवान शहीद हो गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार यह हमला आतंकियों ने दक्षिण कश्मीर के त्राल इलाके में किया. पिछले एक हफ्ते में यह इस तरह का दूसरा हमला है. अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादियों ने लूरागाम स्थित 42 आर आर शिविर में रात लगभग नौ बजे यह हमला किया. इस हमले में सिपाही नगमसिआमलियाना शहीद हो गये. वह गार्ड ड्यूटी पर तैनात थे. अधिकारियों ने बताया कि उनके सिर पर गोली लगी. इससे पहले 21 अक्टूबर को आतंकवादियों ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के शिविर पर हमला किया था जिसमें एसएसबी का एक जवान शहीद हो गया था.

मुठभेड़ में मारे गये छह आतंकवादी
जम्मू-कश्मीर में दो अलग-अलग मुठभेड़ों के दौरान सुरक्षा बलों ने छह आतंकवादियों को मार गिराया. गुरुवार को कश्मीर घाटी के बारामुला और अनंतनाग में ये मुठभेड़ें हुईं. मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद भी बरामद हुआ है. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि बारमुला जिले में तलाशी अभियान के दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोली चला दी थी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हुई. इस मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गये. वहीं, अनंतनाग जिले में भी एक मुठभेड़ के दौरान 4 आतंकवादी मारे गये हैं. बुधवार को भी नौगाम के सूथू में भी सुरक्षा बलों ने दो आतंकियों को ढेर किया था. गुरुवार को मारे गये आतंकवादियों की पहचान और संबद्धता का पता लगाया जा रहा है. सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ स्थल के आसपास कई जगहों पर बैनर लगाकर लोगों से वहां से दूर रहने की अपील की है.

Next Article

Exit mobile version