बैरिकेटिंग, बोनेट और फिर पुलिस गाड़ी: क्या ”खास” से अब ”आम” बनना चाहते हैं राहुल गांधी ?

नयी दिल्ली : मोदी सरकार को घेरने के लिए शुक्रवार को कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी कुछ बदले अंदाज में नजर आये. सीबीआई निदेशक को लंबी छुट्टी पर भेजे जाने के खिलाफ कांग्रेस ने राहुल गांधी के नेतृत्व में मार्च निकाला जिसमें उनके साथ सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए. दयाल सिंह कॉलेज से मार्च निकाला गया जिसे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 26, 2018 2:00 PM

नयी दिल्ली : मोदी सरकार को घेरने के लिए शुक्रवार को कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी कुछ बदले अंदाज में नजर आये. सीबीआई निदेशक को लंबी छुट्टी पर भेजे जाने के खिलाफ कांग्रेस ने राहुल गांधी के नेतृत्व में मार्च निकाला जिसमें उनके साथ सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए. दयाल सिंह कॉलेज से मार्च निकाला गया जिसे पुलिस ने सीबीआई मुख्‍यालय से 200 मीटर पहले ही रोक दिया गया.

थाने में राहुल गांधी

पुलिस के द्वारा लगाये गये बैरिकेटिंग पर राहुल गांधी चढ़कर बैठ गये. उनके बगल में वरिष्‍ठ नेता अशोक गहलोत भी बैठे नजर आए. दोनों नेताओं ने सफेद रंग का कुर्ता-पायजामा पहन रखा था. बैरिकेटिंग पर बैठे राहुल गांधी को पानी दिया गया जिसे उन्होंने पिया भी. बैरिकेटिंग पर बैठे राहुल गांधी की ललाट से पसीना निकलता दिखा जिसे उन्होंने रुमाल निकालकर पोछा.

VIDEO सीबीआई पर घमासान: एक घंटे बैरिकेटिंग पर बैठकर राहुल गांधी ने किया प्रदर्शन, फिर दी गिरफ्तारी

दयाल सिंह कॉलेज से सीबीआई मुख्यालय की तरफ जा रहे मार्च के दौरान एक चीज ने लोगों का ध्‍यान अपनी ओर आकर्षित किया. दरअसल, मार्च के दौरान राहुल गांधी एक बार गाड़ी की बोनट पर चढ़े नजर आये. राहुल गांधी के इस तेवर से कांग्रेस कार्यकर्ताओं के उत्साह में इजाफा होता दिखा और वे उनके साथ घंटों खड़े नजर आये. कार्यकर्ता मोदी सरकार के विरोध में नारेबाजी भी करते रहे.

नीचे पुलिस की गाड़ी में राहुल गांधी

आज के मार्च का क्लाइमेक्स ने भी लोगों का ध्‍यान अपनी ओर आकर्षित किया. बैरिकेटिंग से उतरकर राहुल गांधी फिर एक गाड़ी पर चढ़े और वहां से पांच मिनट तक कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इस संबोधन के बाद वे गिरफ्तारी देने पहुंचे और वे पुलिस की गाड़ी में नजर आए.

VIDEO

Next Article

Exit mobile version