सबरीमाला मामला : नागर समुदाय ने अयप्पा भक्तों पर पुलिसिया कार्रवाई को बताया ‘अनैतिक”
कोट्टायम (केरल) : केरल के प्रभावशाली नायर समुदाय के संगठन नायर सर्विस सोसायटी (एनएसएस) ने सबरीमाला में भगवान अयप्पा के मंदिर में सभी उम्र की महिलाओं के प्रवेश का विरोध करने वाले श्रद्धालुओं के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई को शुक्रवार को ‘अनैतिक और अलोकतांत्रिक’ करार दिया. एनएसएस के महासचिव जी सुकुमारन नायर ने मुख्यमंत्री पिनराई […]
कोट्टायम (केरल) : केरल के प्रभावशाली नायर समुदाय के संगठन नायर सर्विस सोसायटी (एनएसएस) ने सबरीमाला में भगवान अयप्पा के मंदिर में सभी उम्र की महिलाओं के प्रवेश का विरोध करने वाले श्रद्धालुओं के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई को शुक्रवार को ‘अनैतिक और अलोकतांत्रिक’ करार दिया. एनएसएस के महासचिव जी सुकुमारन नायर ने मुख्यमंत्री पिनराई विजयन और उनकी सरकार के कुछ मंत्रियों पर अभद्र भाषा का इस्तेमाल करके भगवान अयप्पा के महल ‘पंथालम पैलेस’ और तंत्रियों को अपमानित करते हुए अयप्पा के करोड़ों भक्तों की भावनाएं आहत करने का आरोप भी लगाया.
इसे भी पढ़ें : सबरीमाला मंदिर में महिलाओं के प्रवेश पर अब 13 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई
नायर ने यहां एक बयान में कहा कि भक्तों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई अनैतिक और अलोकतांत्रिक है. सरकार राज्य में आपातकाल जैसी स्थिति पैदा करके श्रद्धालुओं के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर एनएसएस श्रद्धालुओं के साथ खड़ा है. मामले में सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दाखिल करने वाले संगठन ने कहा कि वह 31 अक्टूबर को राज्य में अयप्पा मंत्रों को उच्चारित करते हुए शांतिपूर्ण प्रदर्शन आयोजित करेगा. सबरीमाला मंदिर में 10 से 50 साल की उम्र की महिलाओं के प्रवेश के खिलाफ केरल में प्रदर्शनों में भाग लेने वाले सैकड़ों लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था.