दाऊद, छोटा शकील हाजिर हों

नयी दिल्ली : दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट ने अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम और उसके राइट हैंड छोटा शकील को हाजिर होने का फरमान दिया है. पटियाला हाउस कोर्ट ने दोनों के खिलाफ समन जारी कर, उन्हें 16 अगस्त से पहले कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया है. दाऊद व छोटा शकील को मुंबई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 13, 2014 7:24 AM

नयी दिल्ली : दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट ने अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम और उसके राइट हैंड छोटा शकील को हाजिर होने का फरमान दिया है. पटियाला हाउस कोर्ट ने दोनों के खिलाफ समन जारी कर, उन्हें 16 अगस्त से पहले कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया है.

दाऊद व छोटा शकील को मुंबई के एक लीडिंग न्यूज पेपर में विज्ञापन जारी कर कोर्ट में तलब किया गया है. यह विज्ञापन पटियाला हाउस कोर्ट के एडिशनल सेशन जज भरत पराशर के हस्ताक्षर से जारी किया गया है. दाऊद और छोटा शकील दोनों ही महाराष्ट्र कंट्रोल ऑफ ऑर्गनाइज्ड क्राइम एक्ट (मकोका) और आइपीसी की तमाम धाराओं के तहत आरोपी हैं. शायद यह ऐसा पहला मामला है, जब ऐसे गैंगस्टर से जुड़ा विज्ञापन न्यूज पेपर में प्रकाशित किया गया है. इस विज्ञापन में दाऊद और छोटा शकील के पुराने पतों का भी जिक्र किया गया है.

Next Article

Exit mobile version