ED प्रमुख नियुक्त किए गये IRS अधिकारी संजय मिश्रा

नयी दिल्ली : भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) के अधिकारी संजय कुमार मिश्रा को शनिवार को अतिरिक्त प्रभार के साथ प्रवर्तन निदेशालय का नया प्रमुख नियुक्त किया गया है. एक शासकीय आदेश में यह जानकारी दी गई. आयकर कैडर के 1984 बैच के आईआरएस अधिकारी, मिश्रा को एजेंसी में प्रधान विशेष निदेशक नियुक्त किया गया है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 27, 2018 1:34 PM

नयी दिल्ली : भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) के अधिकारी संजय कुमार मिश्रा को शनिवार को अतिरिक्त प्रभार के साथ प्रवर्तन निदेशालय का नया प्रमुख नियुक्त किया गया है. एक शासकीय आदेश में यह जानकारी दी गई. आयकर कैडर के 1984 बैच के आईआरएस अधिकारी, मिश्रा को एजेंसी में प्रधान विशेष निदेशक नियुक्त किया गया है और उन्हें तीन महीने के लिए ईडी निदेशक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.

मिश्रा, करनाल सिंह का स्थान लेंगे जिनका कार्यकाल रविवार को समाप्त हो रहा है. सिंह, केन्द्र शासित प्रदेश कैडर के 1984 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं जो ईडी निदेशक के रूप में करीब तीन साल का कार्यकाल पूरा करेंगे. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि इस समय दिल्ली में मुख्य आयकर आयुक्त के रूप में कार्यरत मिश्रा, केन्द्र सरकार में अतिरिक्त सचिव की सूची में शामिल नहीं थे और इसलिए उन्हें अतिरिक्त प्रभार के साथ ईडी का निदेशक बनाया गया है.

उन्होंने बताया कि उम्मीद है कि उन्हें जल्द ही सूची में शामिल कर लिया जाएगा और इसके बाद वह पूरी तरह ईडी प्रमुख का कार्यभार संभालेंगे. ईडी निदेशक का पद केंद्र सरकार में अतिरिक्त सचिव रैंक के पद के बराबर होता है. काले धन पर रोक लगाने के लिए ईडी देश में दो प्रमुख कानूनों को लागू करती है- धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) और विदेशी विनिमय प्रबंधन अधिनियम (फेमा).

पूर्व NCP नेता तारिक अनवर ने थामा कांग्रेस का दामन, राहुल गांधी ने किया स्वागत

योगी सरकार से संघ नाराज, रिपोर्ट कार्ड पेश होगा, लोकसभा चुनाव से पहले होगा मंथन

Next Article

Exit mobile version