आतंकी हमले की आशंका, अयोध्या, वाराणसी और मथुरा में बढ़ाई गयी सुरक्षा
नयी दिल्ली : अयोध्या, वाराणसी और मथुरा के धार्मिक स्थलों पर आतंकी हमलों की आशंका संबंधी खुफिया रिपोर्ट को देखते हुए इन स्थानों की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गयी है. केंद्रीय गृह सचिव अनिल गोस्वामी की अध्यक्षता में गुरुवार को यहां हुई बैठक में यह निर्णय किया गया. इस बैठक में अन्य अधिकारियों के अलावा […]
नयी दिल्ली : अयोध्या, वाराणसी और मथुरा के धार्मिक स्थलों पर आतंकी हमलों की आशंका संबंधी खुफिया रिपोर्ट को देखते हुए इन स्थानों की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गयी है. केंद्रीय गृह सचिव अनिल गोस्वामी की अध्यक्षता में गुरुवार को यहां हुई बैठक में यह निर्णय किया गया.
इस बैठक में अन्य अधिकारियों के अलावा सीआरपीएफ के डीजीपी दिलीप त्रिवेदी, उत्तर प्रदेश के डीजीपी एएल बनर्जी, प्रमुख सचिव (गृह) दीपक सिंह सिंघल भी उपस्थित थे. इन धार्मिक स्थलों पर और अधिक सीसीटीवी कैमरे तथा अन्य इलेक्ट्रानिक उपकरण लगाये जायेंगे और सुरक्षा की मौजूदा स्थिति का जायजा लिया जायेगा.धार्मिक स्थलों की निगरानी कर रहे सीआरपीएफ से कहा गया है कि वह किसी भी आतंकी हमले को नाकाम करने के लिए और अधिक बलों को तैनात करे तथा चौबीसों घंटे सतर्क रहे.