Advertisement
आज 12वीं बार मिलेंगे पीएम मोदी और आबे, अपने हॉलीडे होम में मोदी को कल निजी भोज देंगे आबे
भारत-जापान के बीच मदद एक्ट ईस्ट नीति पर : मोदी नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने समकक्ष शिंजो आबे के साथ वार्षिक शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए शनिवार को जापान रवाना हो गये. यह दो दिवसीय सम्मेलन 28 और 29 अक्तूबर को होगा. जापान रवाना होने से पहले मोदी ने भारत और […]
भारत-जापान के बीच मदद एक्ट ईस्ट नीति पर : मोदी
नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने समकक्ष शिंजो आबे के साथ वार्षिक शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए शनिवार को जापान रवाना हो गये. यह दो दिवसीय सम्मेलन 28 और 29 अक्तूबर को होगा. जापान रवाना होने से पहले मोदी ने भारत और जापान को ‘विजयी युग्म’ बताया और कहा कि जापान आर्थिक और तकनीक आधुनिकीकरण के लिए भारत का सर्वाधिक मूल्यवान सहयोगी है. भारत और जापान के बीच सहयोग भारत की एक्ट ईस्ट नीति और मुक्त, खुले तथा समावेशी हिन्द प्रशांत क्षेत्र के प्रति दोनों देशों की साझी प्रतिबद्धता के मजबूत स्तम्भों पर आधारित है.
मोदी ने कहा कि सितंबर, 2014 में उनकी प्रधानमंत्री के रूप में पहली जापान यात्रा के बाद प्रधानमंत्री शिंजो आबे के साथ यह 12वीं बैठक होगी. आबे ने अपने हॉलीडे होम भव्य यामानाशी भवन में 28 अक्तूबर को मोदी के सम्मान में निजी भोज देंगे. संभवतया किसी विदेशी नेता की पहली बार ऐसी मेहमाननवाजी की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement