एलटीसी घोटालाः रास के 6 सांसदों के खिलाफ केस दर्ज

नयी दिल्‍ली :बीआई ने एलटीसी घोटाले के सिलसिले में राज्यसभा के 6 वर्तमान और पूर्व सदस्यों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. इस घोटाले में सरकारी विमानन एजेंसी एयर इंडिया से कथित यात्रा के फर्जी बिलों के जरिये यात्रा भत्ते का दावा किया गया था. जांच एजेंसी के सूत्रों ने बताया कि दर्ज मामले में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 13, 2014 10:55 AM

नयी दिल्‍ली :बीआई ने एलटीसी घोटाले के सिलसिले में राज्यसभा के 6 वर्तमान और पूर्व सदस्यों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. इस घोटाले में सरकारी विमानन एजेंसी एयर इंडिया से कथित यात्रा के फर्जी बिलों के जरिये यात्रा भत्ते का दावा किया गया था.

जांच एजेंसी के सूत्रों ने बताया कि दर्ज मामले में कुछ ट्रैवल एजेंटों के साथ राज्यसभा के वर्तमान सदस्यों.. तृणमूल कांग्रेस के डी बंदोपाध्याय, बसपा के ब्रजेश पाठक और मिजो नेशनल फ्रंट के लालमिंग लियाना के नाम शामिल हैं. प्रतिक्रिया के लिए फोन करने पर उच्च सदन के इन तीनों सदस्यों ने न तो फोन उठाया और न ही एसएमएस का जवाब दिया.

बहरहाल, तृणमूल कांग्रेस के नेता डेरेक ओ’ब्रायन ने ट्वीट किया ‘‘यह रैकेट भ्रष्ट ट्रैवल एजेंसियों ने चलाया… मेरे सहयोगी बेकसूर हैं. लेकिन हम ट्रैवल एजेंसी घोटाले को उजागर करने में सहयोग करेंगे.’’ राज्यसभा के पूर्व सदस्यों… जेपीएन सिंह (भाजपा), महमूद ए मदनी (राष्ट्रीय लोकदल) और रेणु प्रधान (बीजू जनता दल) के नाम भी आरोपियों के तौर पर शामिल हैं. सीबीआई के सूत्रों ने बताया कि दिल्ली और ओडिशा में राजनीति व्यक्तियों तथा उन ट्रैवल एजेंटों के 10 परिसरों की तलाशी ली जा रही है जिनके नाम इस मामले में कथित तौर पर शामिल हैं.सीबीआइ ने दिल्‍ली समेत कुछ इलाकों में छापेमारी की है. इन सांसदों पर फर्जी बिलों के आधार पर यात्रा का आरोप है.

इनके नाम हैं:-

1. ललमियांगा लियाना (एमएनएफ)
2.जेपीएन सिंह (भाजपा) पूर्व सांसद,
3.महमूद ए मदनी (आरएलडी) पूर्व सांसद
4.डी बंदोपाध्याय (टीएमसी)
5. ब्रजेश पाठक (बीएसपी)
6. रेनू बाला प्रधान (बीजेडी) पूर्व सांसद

Next Article

Exit mobile version