राहुल को महंगा पड़ा शिवराज पर हमला, मांगनी पड़ी माफी
नयी दिल्ली : मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के प्रचार अभियान अभियान की शुरुआत करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कल पनामा पेपर्स लीक में शिवराज सिंह और उनके बेटे के शामिल होने की बात कह दी, जिसपर उन्हें माफी मांगनी पड़ी. राहुल के बयान पर आपत्ति जताते हुए शिवराज सिंह चौहान ने कहा था […]
नयी दिल्ली : मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के प्रचार अभियान अभियान की शुरुआत करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कल पनामा पेपर्स लीक में शिवराज सिंह और उनके बेटे के शामिल होने की बात कह दी, जिसपर उन्हें माफी मांगनी पड़ी. राहुल के बयान पर आपत्ति जताते हुए शिवराज सिंह चौहान ने कहा था कि वे आपराधिक मानहानि का केस दायर करेंगे.
राकेश अस्थाना मामले में शिकायतकर्ता ने लगायी सुरक्षा की गुहार
अपनी गलती पर माफी मांगते हुए राहुल गांधी ने कहा कि दरअसल देश में इतने स्कैम हो रहे हैं कि मैं थोड़ा कंन्फ्यूज हो गया था. दरअसल मध्यप्रदेश में तो ई टेंडरिंग और व्यापम घोटाला हुआ है.ज्ञात हो कि राहुल गांधी ने कल इंदौर में रोड शो के दौरान शिवराज सिंह चौहान और उनके बेटे कार्तिकेय का नाम लिया था.
अपराधियों के डेटाबेस से नहीं जुड़ा है बिहार का कोई थाना
उनके आरोपों पर पलटवार करते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा था कि पिछले कई वर्षों से कांग्रेस मेरे और मेरे परिवार के ऊपर अनर्गल आरोप लगा रही है. राहुल गांधी ने पनामा पेपर्स में मेरे बेटे कार्तिकेय का नाम लेकर सारी हदें पार कर दीं. उन्होंने ट्वीट कर बताया था कि मैं राहुल गांधी पर मानहानि का केस करूंगा. इसके बाद राहुल गांधी की ओर से सफाई आ गयी है.