सरदार सरोवर बांध की ऊंचाई बढाना आश्चर्यजनक:दिग्विजय

भोपाल : नर्मदा नदी पर गुजरात में निर्मित सरदार सरोवर बांध परियोजना की केंद्र सरकार द्वारा उंचाई बढाने की अनुमति देने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कांग्रेस महासचिव एवं मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा है कि यह आश्चर्यजनक है. सिंह ने आज यहां एक वक्तव्य में कहा कि नर्मदा नियंत्रण प्राधिकरण (एनसीए) […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 13, 2014 1:26 PM

भोपाल : नर्मदा नदी पर गुजरात में निर्मित सरदार सरोवर बांध परियोजना की केंद्र सरकार द्वारा उंचाई बढाने की अनुमति देने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कांग्रेस महासचिव एवं मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा है कि यह आश्चर्यजनक है. सिंह ने आज यहां एक वक्तव्य में कहा कि नर्मदा नियंत्रण प्राधिकरण (एनसीए) द्वारा बांध की उंचाई 17 मीटर बढाने की अनुमति देना आश्चर्यजनक है.

उन्होंने जानना चाहा है कि क्या यह निर्णय मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अनुमति अथवा उनकी सहमति से हुआ है. उन्होंने कहा कि इस तरह की परियोजनाओं की निगरानी केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय करता है, इसलिए उसे साफ करना चाहिए कि बांध की उंचाई बढने की वजह से विस्थापित होने वाली आबादी का पुनर्वास किया जा चुका है या नहीं.

Next Article

Exit mobile version