अस्थाना मामले में पूर्व जांच अधिकारी बस्सी पहुंचे सुप्रीम कोर्ट कहा- बदनीयत से किया गया तबादला
नयी दिल्ली : विशेष निदेशक राकेश अस्थाना के खिलाफ भ्रष्टाचार के कथित मामले में पूर्व जांच अधिकारी सीबीआई के डीएसपी ए के बस्सी अपने तबादले के खिलाफ मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट पहुंचे. बस्सी ने कहा कि 24 अक्टूबर को उनका तबादला अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह में कर दिया गया जो ‘‘ बदनीयत ” से किया […]
नयी दिल्ली : विशेष निदेशक राकेश अस्थाना के खिलाफ भ्रष्टाचार के कथित मामले में पूर्व जांच अधिकारी सीबीआई के डीएसपी ए के बस्सी अपने तबादले के खिलाफ मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट पहुंचे.
बस्सी ने कहा कि 24 अक्टूबर को उनका तबादला अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह में कर दिया गया जो ‘‘ बदनीयत ” से किया गया है और इससे संवेदनशील जांच बेपटरी हो सकती है. उन्होंने कहा कि अस्थाना के खिलाफ ‘गंभीर’ आरोप हैं.
उन्होंने तबादले के खिलाफ याचिका पर सुनवाई दो नवंबर को अविलंब करने का अनुरोध किया. शीर्ष अदालत ने कहा कि वह इस पर विचार करेगी.