12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुकुल रोहतगी होंगे नये अटॉर्नी जनरल

नयी दिल्ली : वरिष्ठ अधिवक्ता मुकुल रोहतगी को गुरुवार को नया अटॉर्नी जनरल नियुक्त किया गया, जिनका कार्यकाल तीन वर्ष का होगा. कानून मंत्रालय ने उन्हें राजग सरकार का शीर्ष कानून अधिकारी नियुक्त करने संबंधी एक औपचारिक अधिसूचना जारी कर दी है. सरकार ने रंजीत कुमार को पहले ही सॉलिसिटर जनरल नियुक्त किया है. इसके […]

नयी दिल्ली : वरिष्ठ अधिवक्ता मुकुल रोहतगी को गुरुवार को नया अटॉर्नी जनरल नियुक्त किया गया, जिनका कार्यकाल तीन वर्ष का होगा. कानून मंत्रालय ने उन्हें राजग सरकार का शीर्ष कानून अधिकारी नियुक्त करने संबंधी एक औपचारिक अधिसूचना जारी कर दी है. सरकार ने रंजीत कुमार को पहले ही सॉलिसिटर जनरल नियुक्त किया है. इसके साथ ही छह अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल की भी नियुक्ति की गयी है. रोहतगी ने जी ई वाहनवती के स्थान पर देश के 14वें अटॉर्नी जनरल होंगे. वाहनवती ने केंद्र में सरकार बदलने के बाद पद से त्यागपत्र दे दिया था.

यह परंपरा है कि कानून अधिकारी सरकार बदलने के बाद पद छोड़ देते हैं. रोहतगी ने हाल में कहा था कि अटॉर्नी जनरल के तौर पर उनकी शीर्ष प्राथमिकता सुप्रीम कोर्ट में मुकदमों की संख्या में कमी लाना होगा. उन्होंने कहा, ह्यमैं यह देखूंगा कि शीर्ष अदालतों में फालतू के मुकदमों की भरमार नहीं रहे.ह्ण इसका पूरा ध्यान रखेंगे कि सरकार अंतर मंत्रालय मुकदमों में स्वयं को शामिल नहीं करे.ह्ण रोहतगी पूर्ववर्ती राजग सरकार के दौरान अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल के तौर पर काम कर चुके हैं.

दिल्ली हाइकोर्ट के जज न्यायमूर्ति अवध बिहारी रोहतगी के पुत्र रोहतगी 2002 गुजरात दंगा तथा फर्जी मुठभेड़ मामले में सुप्रीम कोर्ट में गुजरात सरकार का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. इसके साथ ही रोहतगी अंबानी भाइयों के बीच गैस विवाद में सुप्रीम कोर्ट में अनिल अंबानी का प्रतिनिधित्व कर चुके है. वह केरल तट के पास 2012 में दो मछुआरों की हत्या में शामिल दो इतालवी मरीन संबंधी मामले में सुप्रीम कोर्ट में इतालवी दूतावास का भी प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. रोहतगी इसके अलावा 2जी घोटाले की सुनवाई में बड़ी कंपनियों की ओर से पेश हो चुके हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें