PM मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करनेवाला गिरफ्तार
कन्याकुमारी (तमिलनाडु) : सोशल मीडिया पर एक वीडियो में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और कुछ भाजपा नेताओं के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है. जिनेश राजकुमार को साराविलाई के पास से गिरफ्तार किया गया है पुलिस के अनुसार उसने अप्रैल में एक वीडियो रिकॉर्ड किया था, जब वह कतर में […]
कन्याकुमारी (तमिलनाडु) : सोशल मीडिया पर एक वीडियो में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और कुछ भाजपा नेताओं के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है.
जिनेश राजकुमार को साराविलाई के पास से गिरफ्तार किया गया है पुलिस के अनुसार उसने अप्रैल में एक वीडियो रिकॉर्ड किया था, जब वह कतर में था.
वीडियो में उसने कठुआ में नाबालिग बच्ची के साथ बलात्कार और हत्या की घटना पर प्रधानमंत्री के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. पुलिस ने बताया कि भाजपा के जिला महासचिव सी थंगप्पन की शिकायत के आधार पर राजकुमार को गिरफ्तार किया गया है.