Viral हो रहा नक्सली हमले में फंसे दूरदर्शनकर्मी का मां को भेजा संदेश, जानिये गोलियों की तड़तड़ाहट के बीच क्या कहा…

रायपुर : ‘मम्मी, मैं आपसे बहुत प्यार करता हूं. इस हमले में मेरी मौत हो सकती है, लेकिन इसका मुझे कोई डर नहीं है. दूरदर्शन के कर्मी मोर मुकुट शर्मा ने यह मार्मिक संदेश गड्ढे में लेटे हुए रिकॉर्ड किया. उनका चेहरा टीवी कैमरे के लेंस से कुछ इंच की दूरी पर था. नक्सलियों और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2018 10:42 PM

रायपुर : ‘मम्मी, मैं आपसे बहुत प्यार करता हूं. इस हमले में मेरी मौत हो सकती है, लेकिन इसका मुझे कोई डर नहीं है. दूरदर्शन के कर्मी मोर मुकुट शर्मा ने यह मार्मिक संदेश गड्ढे में लेटे हुए रिकॉर्ड किया. उनका चेहरा टीवी कैमरे के लेंस से कुछ इंच की दूरी पर था. नक्सलियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ के दौरान वहां और उनके आसपास जो कुछ भी हो रहा था, वह कैमरे में कैद हो रहा था.

इसे भी पढ़ें : दंतेवाड़ा में नक्सली हमले में दो जवान शहीद, एक मीडियाकर्मी की भी मौत

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में मंगलवार को नक्सलियों द्वारा घात लगाकर किये गये हमले में डीडी न्यूज के सहायक कैमरामैन शर्मा (35) और पत्रकार धीरज कुमार बच गये, लेकिन उनके साथी कैमरामैन अच्युतानंदन साहू की मौत हो गयी. डीडी न्यूज के कर्मी प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों की कवरेज के लिए नयी दिल्ली से राज्य के दौरे पर गये थे. उन लोगों को राज्य की राजधानी रायपुर से 450 किलोमीटर दूर नीलावया गांव में जाना था.

लेटे हुए शर्मा ने अपनी मां के लिए संदेश में कहा कि यहां नक्सली हमला हो गया है. चुनाव कवरेज के लिए हमलोग दंतेवाड़ा में हैं. चुनाव कवरेज में हमारे साथ आर्मी हैं और नक्सलियों ने अचानक घात लगाकर हम पर हमला कर दिया है. गोलियों की तड़तड़ाहट के बीच यह कहते हुए सुना गया कि हम लोग सभी तरफ से घिर चुके हैं. इस स्थिति में बचना मुश्किल है. यहां छह-सात जवान हैं.

इस संदेश में शर्मा ने यह भी कहा कि मम्मी अगर मैं बच गया, तो गनीमत है. मम्मी मैं आपको बहुत प्यार करता हूं. हो सकता है इस हमले में मैं मारा जाऊं. परिस्थिति ठीक नहीं है. पता नहीं क्यों, मौत को सामने देखते हुए डर नहीं लग रहा है. इस रिकॉर्डिंग को दूरदर्शन ने ट्वीटर पर पोस्ट किया है. पुलिस के अनुसार, मीडिया टीम नीलावया गांव के लोगों से बातचीत करना चाहती थी, जिन्होंने पिछले 20 साल में कभी वोट नहीं किया.

इस वीडियो में कुमार को कहते हुए सुना गया कि साहू सुबह लगभग 10 बजे विजुअल्स रिकॉर्ड कर रहा था, तभी अचानक वह जमीन पर गिर पड़ा और खून बहने लगा. कुमार ने कहा कि उन्हें महसूस हुआ कि सड़क के बायीं तरफ जंगल में से जबरदस्त गोलीबारी शुरू हो गयी है. कुमार ने सड़क पर गोता लगाया और वे लुढ़ककर सड़क के किनारे बने गड्ढे में चले गये. शर्मा भी उनकी तरफ रेंगने लगे.

इस हमले में साहू की मौत हो गयी. इसमें दो पुलिसकर्मी भी शहीद हो गये, जिनमें उप निरीक्षक रूद्र प्रताप सिंह और सहायक कांस्टेबल मंगलू शामिल हैं. दो अन्य सुरक्षाकर्मी घायल हो गये, जिनमें एक ने बुधवार को अस्पताल में दम तोड़ दिया. नक्सलियों ने मतदाताओं से विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करने की अपील की है. प्रदेश में दो चरणों में चुनाव होना है.

Next Article

Exit mobile version