जदयू कांग्रेस के समर्थन को तैयार
नयी दिल्ली: जनता दल यूनाइटेड ने आज लोकसभा में विपक्ष के नेता पद के लिए कांग्रेस के प्रति अपने समर्थन की घोषणा की जबकि सरकार ने इस मुद्दे पर अभी रहस्य बनाये रखा है. जदयू के महासचिव के सी त्यागी ने कहा, ‘‘बिहार में इसी तरह की स्थिति में, हमारी पार्टी के तत्कालीन मुख्यमंत्री नीतीश […]
नयी दिल्ली: जनता दल यूनाइटेड ने आज लोकसभा में विपक्ष के नेता पद के लिए कांग्रेस के प्रति अपने समर्थन की घोषणा की जबकि सरकार ने इस मुद्दे पर अभी रहस्य बनाये रखा है.
जदयू के महासचिव के सी त्यागी ने कहा, ‘‘बिहार में इसी तरह की स्थिति में, हमारी पार्टी के तत्कालीन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राष्ट्रीय जनता दल के नेता अब्दुल बारी सिद्दिकी को विधानसभा में विपक्ष के नेता का दर्जा दिया था जबकि राजद के पास इसके लिए दावा करने के लिए संख्या नहीं थी.’’ उन्होंने कहा, ‘‘केंद्र में इसकी जरुरत और भी ज्यादा है. सरकार को अनेक संवैधानिक प्रक्रिया से गुजरना होगा. जिसे विपक्ष के नेता की अनुपस्थिति में कोई पूरा नहीं कर सकता.
कानूनी और संवैधानिक जरुरते हैं जिन्हें पूरा करना पडेगा. इसीलिए हम मांग कर रहे हैं कि लोकसभा में कांग्रेस के नेता को विपक्ष का नेता का दर्जा दिया जाना चाहिए.लोकसभा में जदयू के मात्र दो सदस्य हैं. पार्टी की यह राय है कि मुख्य विपक्षी दल को विपक्ष के नेता पद मिलना चाहिए. आमतौर पर सत्तारुढ पार्टी या गठबंधन के बाद जो सबसे बडा दल होता है उसे विपक्ष का नेता पद का दर्जा मिलता है. हालांकि इसके लिए दूसरे सबसे बडे दल के पास कम से कम दस प्रतिशत सीटें हो यानी 55 सदस्य हों.