Weather Forecast April 2022: पश्चिमोत्तर भारत में गर्मी का 122 साल पुराना रिकॉर्ड टूट गया है. कुछ राज्यों में अगले 10 दिन तक वर्षा की कोई संभावना नहीं दिख रही है. इसका सीधा-सीधा अर्थ यह है कि अगले 10 दिनों तक तीन राज्यों को झुलसाने वाली गर्मी से राहत नहीं मिलने वाली. इन 10 दिनों तक लू चलती रहेगी. मौसम विभाग (Weather Report Today) ने शनिवार को यह जानकारी दी.
10 दिन तक जारी रहेगा ड्राई स्पेल
भारत मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department) के डीजीएम आरके जेनामनी ने कहा है कि गुजरात (Weather Today in Gujarat), महाराष्ट्र (Weather Today in Maharashtra) और राजस्थान (Weather Today in Rajasthan) में इस वर्ष जल्दी ही लू चलने लगीं. अगले 10 दिन तक ड्राई स्पेल (Dry Spell) जारी रहेगा. इस दौरान कहीं वर्षा के संकेत नहीं दिख रहे हैं. इसलिए राजस्थान, गुजरात और मध्य भारत (Cenral India) के साथ-साथ पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र (Western Himalayan Region) में गर्मी और ज्यादा बढ़ेगी.
Average all India maximum temperature in March is 33.1°C which's highest ever while all India minimum temp is 20.24°C, it's third-highest. Northwest India had the highest temp of 30.73°C which is highest in 122 years. Likewise in the East & Northeast India: RK Jenamani, DGM, IMD pic.twitter.com/4GwpANLOFW
— ANI (@ANI) April 2, 2022
मार्च में भारत का अधिकतम तापमान
मौसम वैज्ञानिक आरके जेनामनी (RK Jenamani) ने कहा है कि भारत में मार्च का अधिकतम तापमान 33.1 डिग्री सेल्सियस रहा है. वहीं, मार्च में न्यूनतम तापमान 20.24 डिग्री सेल्सियस रहा है. यह तीसरा सबसे ज्यादा है. उन्होंने बताया कि पश्चिमोत्तर भारत का अधिकतम तापमान 30.73 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है, जो पिछले 122 सालों में सबसे ज्यादा है. इसी तरह पूर्वी एवं पूर्वोत्तर भारत में भी तापमान सामान्य से ज्यादा है.
Also Read: Weather Update: महाराष्ट्र, सौराष्ट्र, राजस्थान, मध्यप्रदेश, ओड़िशा में लू का अलर्ट, यहां होगी बारिश
अप्रैल में और प्रचंड होगी गर्मी
आईएमडी के डीजीएम ने कहा है कि मार्च में पश्चिमोत्तर भारत में सबसे ज्यादा तापमान 30.73 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. अभी गर्मी का यह सिलसिला थमने वाला नहीं है. खासकर राजस्थान, गुजरात और मध्य भारत में. आरके जेनामनी ने कहा कि इन राज्यों में अभी वर्षा के कोई आसार नजर नहीं आ रहे. चूंकि मार्च से ही इन राज्यों में गर्मी चरम पर है, अगले 10 दिनों तक गर्मी का प्रकोप और प्रचंड होगा.
Posted By: Mithilesh Jha