छह नवंबर तक निबटा लें बैंक से जुड़े सभी काम, सात नवंबर से लगातार पांच दिन बंद रहेंगे बैंक
नयी दिल्ली : दीपावली से लेकर लगातार पांच दिन तक बैंक बंद रहेंगे. इसको देखते हुए बैंक से जुड़े अपने सभी काम छह नवंबर तक निबटा लें. बैंकों में लगातार पांच दिनों की छुट्टी होने से आपको दिवाली के दौरान नकदी की कमी का सामना करना पड़ सकता है. त्योहार के दौरान बैंक सात से […]
नयी दिल्ली : दीपावली से लेकर लगातार पांच दिन तक बैंक बंद रहेंगे. इसको देखते हुए बैंक से जुड़े अपने सभी काम छह नवंबर तक निबटा लें. बैंकों में लगातार पांच दिनों की छुट्टी होने से आपको दिवाली के दौरान नकदी की कमी का सामना करना पड़ सकता है.
त्योहार के दौरान बैंक सात से 11 नवंबर तक बंद रहेंगे. सात नवंबर को दीपावली की छुट्टी है. आठ को प्रतिपदा और नौ को भाई दूज की छुट्टी रहेगी. महीने के दूसरे शनिवार व रविवार को नियमित अवकाश रहता है. इसलिए 10 को शनिवार व 11 नवंबर को रविवार के कारण बैंक बंद रहेंगे.