मुंबई : सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या विवाद की सुनवाई अगले साल तक के लिए टाल दी है जिसके बाद से सियासी घमासान जारी है. इस बीच, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने शुक्रवार को राष्ट्रीय सेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत से मुलाकात की है. खबरों की मानें तो इस मुलाकात में राम मंदिर मुद्दे पर चर्चा हुई.
यहां चर्चा कर दें कि आरएसएस और विश्व हिंदू परिषद राम मंदिर के लिए सरकार से अध्यादेश लाने की मांग कर रहे हैं जिसे देखते हुए शाह और भागवत के बीच हुई इस बैठक को महत्वपूर्ण माना जा रहा है. संघ प्रमुख और शाह के बीच बंद कमरे में बैठक हुई है जिस कारण दोनों के बीच हुई बातचीत की जानकारी बाहर नहीं आ सकी.
सूत्रों की मानें तो इस बैठक में राम मंदिर और सबरीमाला मंदिर पर चर्चा हुई है. भागवत और शाह के बीच यह मुलाकात करीब एक घंटे से ज्यादा देर तक चली. यहां चर्चा कर दें कि संघ प्रमुख ने विजयदशमी से एक दिन पहले नागपुर में हुए कार्यक्रम में अयोध्या में मंदिर निर्माण का फिर से आह्वान किया था. उन्होंने सरकार से यह भी कहा कि जरूरत हो तो इसके लिए कानून लाया जाए.