भोपाल : पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने आज तीन राज्यों के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी . मध्य प्रदेश, तेलंगाना और मिजोरम के लिए भाजपा ने उम्मीदवारों की सूची जारी की है. मध्यप्रदेश के लिए 177, मिजोरम के लिए 24 और तेलंगाना के लिए 28 उम्मीदवारों की सूची जारी की गयी है.
मध्यप्रदेश चुनाव पर भाजपा अपनी पूरी ताकत लगा रही है. शिवराज सिंह चौहान पर पार्टी विश्वास कर रही है और टिकट बंटवारे में शिवराज सिंह की राय को अहमियत दी गयी है. पहले ऐसी खबरें थी कि शिवराज सिंह का विधानसभा क्षेत्र बदल सकता है लेकिन उन्हें गृह क्षेत्र बुधनी से ही टिकट दिया गया है.
मध्यप्रदेश में 230 विधानसभा की सीटें है. पार्टी ने इस बार दो विधायकों का टिकट काटा है सूत्रों की मानें, तो आने वाली लिस्ट में कई और विधायक और मंत्रियों का टिकट कट सकता है. यहां 28 नवंबर को मतदान होना है. तेलंगाना की 119 विधानसभा सीट और राजस्थान की 200 सीटों पर 7 दिसंबर को मतदान की प्रक्रिया पूरी होगी. छत्तीगढ़ में दो चरणों में मतदान होना है. पहले चरण का मतदान 12 नवंबर और दूसरे चरण का मतदान 20 नवंबर को होगा. पांचों राज्यों में वोटों की गिनती के लिए 11 दिसंबर की तारीख तय की गयी है.
छत्तीसगढ़ में होने जा रहे विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने 11 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा के साथ ही अब तक राज्य की कुल 90 विधानसभा सीटों में से 89 सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है. भाजपा ने कल जारी सूची में दो मौजूदा विधायकों की टिकट काट कर नए उम्मीदवारों को मौका दिया है.