17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सबरीमला श्रद्धालु का शव मिलने के बाद भाजपा का प्रदर्शन

पथानामथिट्टा (केरल) : पिछले महीने भगवान अयप्पा मंदिर में दर्शन के लिए पहाड़ी पर चढ़ाई करने वाले एक वृद्ध श्रद्धालु का शव मिलने के बाद भाजपा ने शुक्रवार को यहां प्रदर्शन किया. भाजपा ने आरोप लगाया है कि सभी आयुवर्ग की महिलाओं को सबरीमला मंदिर में प्रवेश की अनुमति देने वाले उच्चतम न्यायालय के फैसले […]

पथानामथिट्टा (केरल) : पिछले महीने भगवान अयप्पा मंदिर में दर्शन के लिए पहाड़ी पर चढ़ाई करने वाले एक वृद्ध श्रद्धालु का शव मिलने के बाद भाजपा ने शुक्रवार को यहां प्रदर्शन किया. भाजपा ने आरोप लगाया है कि सभी आयुवर्ग की महिलाओं को सबरीमला मंदिर में प्रवेश की अनुमति देने वाले उच्चतम न्यायालय के फैसले के बाद पिछले महीने श्रद्धालुओं के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई में शिवदासन (60) की मृत्यु हो गई थी .

यद्यपि पुलिस ने कहा कि वह एक दुर्घटना थी. पुलिस ने कहा कि शिवदासन का शव गुरूवार को एक वनक्षेत्र से मिला था. क्षेत्र में दुकानें और व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहे तथा बस एवं आटो रिक्शा सड़कों पर नहीं निकले. पुलिस ने कहा कि शिवदासन 18 अक्टूबर को मंदिर में दर्शन करने के लिए आया था और अगले दिन सूचित किया कि वह मंदिर में दर्शन करने में सफल रहे. उसके बाद वह घर नहीं पहुंचे और उनके पुत्र ने 21 अक्टूबर को पंबा और निलक्कल पुलिस थानों में और 24 अक्टूबर को पंदलम पुलिस थाने में गुमशुदगी की एक रिपोर्ट दर्ज करायी थी.
शिवदासन के परिवार ने उनकी मृत्यु मामले की एक जांच की मांग की थी. इस बीच, भाजपा के प्रदर्शन को ‘‘अनावश्यक” बताते हुए देवस्वोम मंत्री के सुरेंद्रन ने कहा कि यह केवल लोगों के वास्ते परेशानी उत्पन्न करने के लिए है. उन्होंने कहा कि यहां तक मृतक के परिवार ने भी यह आरोप नहीं लगाया है कि इसमें कोई साजिश है. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह उल्लेख करते हुए कि पुलिस के खिलाफ एक ‘‘दुष्प्रचार” जारी है. उन्होंने कहा कि श्रद्धालु की मृत्यु एक दुर्घटना में हुई थी. भाजपा कार्यकर्ताओं ने मंदिर की परंपराओं के संरक्षण के लिए सभी विधानसभा क्षेत्रों में एक संकल्प लेने का निर्णय किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें